MP News : शिवराज सरकार बदलने जा रही कमलनाथ सरकार का यह बड़ा फैसला, तैयारी पूरी

Kashish Trivedi
Published on -
शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लगभग 2 साल के सत्ता परिवर्तन के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (shivraj government), कमलनाथ सरकार (kamalnath government) के एक फैसले को पलटने जा रही है। शिवराज सरकार के इस फैसले का फायदा प्रदेश के 97 हजार 165 आंगनबाड़ी केंद्रों (aanganwadi centers) को होगा। इसके साथ ही दिसंबर में इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा।

शिवराज सरकार कमलनाथ के फैसले को पलटते हुए प्रदेश के सातों पोषण आहार प्लांट महिला स्व सहायता समूह (self help group) को सौंपने का निर्णय लेगी इस संबंध में सरकार की तैयारी पूरी हो गई है। वहीं मार्च 2020 में मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सरकार को इस तैयारी में डेढ़ साल का वक्त लग चुका है। मंगलवार को कैबिनेट में सातों पोषण आहार प्लांट महिला स्व सहायता समूह को सौंपने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही दिसंबर से समूह के साथ तो सरकारी प्लांट में पोषण आहार का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi