लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव-BRC सहित 29 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 1298 को नोटिस जारी, 2 बर्खास्त

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर करवाई का सिलसिला जारी है। कई कर्मचारी अधिकारी पर बर्खास्तगी, निलंबन (Suspend) सहित नोटिस (notice) की गाज गिरी है। वहीँ एक बड़ी कार्रवाई रायसेन जिले में की गई है। जहां उपार्जन केंद्र को समर्थन मूल्य खरीदी का कार्य किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर द्वारा सहकारिता विभाग कृषि विभाग के अधिकारियों को मूंग खरीदी केंद्रों के निरीक्षण कर उपाय से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी बीच उपायुक्त सहकारिता द्वारा मूंग उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जहां खरीदी केंद्र में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर उपायुक्त सहकारिता के निर्देश पर समिति के एपी सिंह द्वारा केंद्र प्रभारी चंद्रभान ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा जिला विपणन अधिकारी भार्गव द्वारा सर्वेयर अनिल को बर्खास्त करने के लिए निर्देश दिए गए है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi