MP: आज से जबलपुर-रतलाम से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों का रूट बदला, कई रद्द, देखें शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Rail News) के लिए काम की खबर है।भुसावल रेल मंडल के नासिक में पवन एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के चलते भोपाल रेल मंडल ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कुछ ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया है। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण के काम के चलते रेवांचल समेत तीन जोड़ी ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। इनका कटनी स्टेशन पर अस्थाई स्टॉप दिया गया है।वही आज से भोपाल और जबलपुर से स्पेशल ट्रेन चलेंगी।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

  • भोपाल से जाने वाली ट्रेन 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को CSMT-वसई रोड-जलगांव भुसावल, ट्रेन 12261 CSMT-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को CSMT-वसई रोड-जलगांव-भुसावल और ट्रेन 12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस को एलटीटी-लोनावाला-पुणे-दौंड-मनमाड के रास्ते चलाया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन 5 अप्रैल एवं 7 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली कटनी स्टेशन पर दोपहर 1:55 बजे पहुंचकर, कटनी स्टेशन से दोपहर 2:00 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
  • आज 4 अप्रैल, 6 अप्रैल एवं 8 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन कटनी स्टेशन पर शाम 6:25 बजे पहुंचकर, कटनी स्टेशन से दोपहर 6:30 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस को आज 4, 5 और 7 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल, संत हिरदाराम नगर होकर चलाई जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस को आज 4, 6 और 8 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी।
  • आज 4 और 8 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल से चलेगी।
  • आज 4 और 9 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर से चलेगी।

आज से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज 04 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक सोमवार को कोयम्बटूर स्टेशन से 17.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन खण्डवा 02:37 बजे, हरदा 03:53 बजे, इटारसी 05:05 बजे, पिपरिया 06:15 बजे, गाडरवारा 06:50 बजे, नरसिंहपुर 07:23 बजे और 08:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
  • आज 4 अप्रैल से रतलाम से होकर जाने वाली 01905/01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को स्पेशल किराया के साथ चलाया जाएगा।
  • 01905 कानपुर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 4 अप्रैल से 27 जून तक कानपुर सेंट्रल से प्रति सोमवार रतलाम होते हुए मंगलवार अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 5 अप्रैल से 28 जून तक अहमदाबाद से प्रति मंगलवार रतलाम होते हुए बुधवार कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकंड एसी, 8 थर्ड एसी, 8 स्लीपर व 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ये ट्रेनें 30 अप्रैल तक रद्द

  • ट्रेन 12109 CSMT-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस व ट्रेन 11401 सीएसएमटी-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस काे व ट्रेन 12110 मनमाड-CSMT पंचवटी एक्सप्रेस को आज 4 अप्रैल को रद्द किया जाएगा।
  • ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक व ट्रेन 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस चार से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन 11601/11602 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन  10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
  • बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
  • नागपुर-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अप्रैल से 1 मई तक रद रहेगी।डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 अप्रैल से 1 मई तक रद्द रहेगी।
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 से 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News