अधिकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 17 सितंबर से शुरू होगी तबादले की प्रक्रिया, बड़े स्तर पर होगा फेरबदल, मिलेगा लाभ

punjab transfer

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में अगले सप्ताह से तबादले (MP Transfer) का दौर शुरू होगा। अधिकारी कर्मचारियों के तबादले पर से प्रतिबंध (transfer ban) हटाया जा रहा है। इसके लिए विभागीय स्तर पर मंत्री व जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद तबादले किए जा सकेंगे। हालांकि लंबे समय से तबादले की राह देख रहे कर्मचारी बड़े स्तर पर तबादले के लिए आवेदन करेंगे। जिससे आवेदन की संख्या में बड़े स्तर पर इजाफा देखने को मिलेगा।

हालाकि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है। ऐसी स्थिति में एक तरफ जहां सरकार चुनाव को देखते हुए तबादले से प्रतिबंधित नहीं हटाने पर विचार करेगी। ऐसे में कर्मचारियों की भी कोशिश होगी कि इस साल ही जल्द से जल्द अपने तबादले को सुनिश्चित किया जाए। इधर नई तबादला नीति के तहत सरकार ने तबादले की प्रक्रिया को और भी सख्त किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi