भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव (MP Weather) का सिलसिला जारी है। कही गर्मी और उमस ने बेहाल कर रखा है तो कहीं झमाझम का दौर जारी है।इसका कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कोई नया वेदर सिस्टम सक्रिय ना होने के चलते मानसून (Monsoon 2021) का कमजोर पड़ना।हालांकि वातावरण में नमी के चलते बौछारें शहर को भिगो रही है। वही जबलपुर-इंदौर में बौछारें पड़ रही है। मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।
MP Board : किस फॉर्मूले से तैयार होगा 12वीं का रिजल्ट, आज को हो सकता है फैसला
मौसम विभाग (MP Weather Alert) ने आज 28 जून सोमवार को सभी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई हैं। वही खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वही इन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, एवं शहडोल संभागों के जिलों में बिजली चमकने और गिरने के साथ 18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather Update: बड़े तालाब-बरगी का जलस्तर बढ़ा, मप्र के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
Rainfall dt 28.06.2021
(Past 24 hours)
Malanjkhand 25.8
Shajapur 12.7
Ratlam 7.6
Dhar 11.7
Khargone 7.8
Damoh 2.0
Mandla 2.0
Pachmarhi 1.0
Indore 0.2
Jabalpur Trace
Bhopal trace
mm