भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में दो दर्जन से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश (MP Weather Today) हुई है और तापमान नीचे लुढ़कते ही हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।नदी-नाले उफान पर है और बांधों के गेट खुलना भी शुरु हो गया है, इसी के MP में सामान्य से 3 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज गुरुवार को सभी संभागों में कही कहीं बारिश के साथ 15 ज्यादा जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Alert: अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने के भी आसार
मौसम विभाग (MP Weather Alert) के अनुसार, आज गुरुवार 29 जुलाई 2021 आज International Tiger Day पर भोपाल, सागर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, रीवा, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं बौछारें पड़ने की संभावना हैं। वही चंबल संभागों के साथ 15 जिलों में भारी बारिश से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। वही बिजली चमकने और गिरने के साथ 18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के मुताबिक, वर्तमान में निम्न दाब क्षेत्र और अधिक प्रभावशाली होकर तटीय बांग्लादेश-प. बंगाल क्षेत्र में सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के रूप में मध्य क्षोभमंडल तक फैले संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है और अगले 48 घंटों में झारखंड-बिहार की तरफ विस्थापित होगा। उत्तरी पाकिस्तान में अन्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) फिरोजपुर, हिसार, मेरठ, हरदोई से होते हुए सुल्तानपुर, नालंदा और बोकारो से लेकर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र तक विस्तृत है। अपतटीय ट्रफ दक्षिणी गुजरात तट से उत्तरी केरल तट के समांतर सक्रिय है, जबकि उत्तरी पाकिस्तान से पश्चिमी राजस्थान होते हुए दक्षिणी गुजरात तक अन्य ट्रफ लाइन भी गुजर रही है।
Electricity Bill: MP के 29 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ, 1रु. यूनिट की दर से बिजली
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD (MP Weather Cloud) ) के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत अधिकांश राज्यों में बारिश का अलर्ट है। जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी बारिश होगी। ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 31 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 30 जुलाई से तेज बारिश शुरू होगी। वहीं कोंकण व गोवा और मध्य महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट क्षेत्रों में भी 1 अगस्त तक भारी बारिश होगी।
इन जिलों में भारी बारीश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो (MP Weather Alert) श्योपुर, भिंड, मुरैना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी, अनूपपुर, डिंडौरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम मंडला, बालघाट,जिलों में अति से भारी बारिश की संभावना और बिजली चमकने/गिरने (64.5 से 115.5MM) के भी आसार।इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान खजुराहो में 50.4, सागर में 29.8, ग्वालियर में 28.1, दतिया में 26.2, नौगांव में 22.2, सीधी में 21, रीवा में 15.2, सिवनी में 14.4, पचमढ़ी में 13, बैतूल में 11.8, सतना में 10.9, इंदौर में 9.4, दमोह में नौ, होशंगाबाद में 8.5, धार में 5.2, श्योपुरकलां में चार, मंडला में 3.3, जबलपुर में 3.2, खंडवा तीन, भोपाल तीन, छिंदवाड़ा में तीन, शाजापुर में तीन, उमरिया में 2.3, रतलाम में दो, रायसेन में 1.6, उज्जैन में 1.4 ,नरसिंहपुर में एक मिलीमीटर बारिश हुई।
Rainfall dt 29.07.2021
(Past 24 hours)
Khajuraho 50.4
Sagar 29.8
Gwalior 28.1
Datia 26.2
Nowgaon 22.2
Sidhi 21.0
Rewa 15.2
Seoni 14.4
Pachmarhi 13.0
Betul 11.8
Satna 10.9
Indore 9.4
Damoh 9.0
Hoshangabad 8.5
Dhar 5.2
Sheopukalan 4.0
Mandla 3.3
Jabalpur 3.2
Khandwa 3.0
Bhopal 3.0
Chhindwara 3.0
Shajapur 3.0
Ratlam 2.0
Raisen 1.6
Ujjain 1.4
Guna 0.1
Umaria 2.3
Narsinghpur 1.0