भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम के मिजाज बदल गए है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश-ओलावृद्धि और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज सोमवार 2 मई को 23 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार तो 23 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वही 18-20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
Planet Transit 2022: मई में ये 4 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानें राशियों पर क्या पड़ेगा असर?
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, आज सोमवार 2 मई 2022 को 23 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार की चेतावनी और 23 जिलों में ही लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है ।ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग के जिले के साथ रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा,बैतूल, नर्मदापुरम, ,सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी और देवास गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है।ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग के जिले के साथ रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा,बैतूल, नर्मदापुरम, ,सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी और देवास जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस खजुराहो, नौगांव, राजगढ़ में दर्ज किया गया।वही दतिया, खजुराहो और नौगांव में लू का असर रहा। रीवा, भोपाल, चंबल, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग में कहीं कहीं लू बारिश दर्ज की गई वही राजगढ़, खजुराहों और नौगांव में लू का असर रहा।वहीं अगले दो दिन ग्वालियर, चंबल संभाग व रायसेन, विदिशा, दमोह व सागर जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढे.. क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? यहां 31 मई तक धारा 144 लागू, आयोजन के लिए लेनी होगी अनुमति
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। साथ ही पश्चिमोत्तर राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ तक पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजर रही है, जबकि दक्षिणी छत्तीसगढ़ से विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु होते हुए लक्षद्वीप तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है।पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर ग्वालियर चंबल में बादल छाएंगे और 3 से 4 मई के बीच बारिश की संभावना है।
पूरे हफ्ते का हाल
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Report) के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के बनने से जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।इंदौर में आगामी दो दिन तक हल्के बादल छाए रहेंगे और इंदौर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार है। वही मंगलवार के बाद तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होगी।वही तापमान 42 से 43 डिसे के बीच तापमान रहेगा25 मई से नौ तपा शुरू होंगे। इस दौरान भी भीषण गर्मी पड़ेगी।