एक तरफ गुजरात, राजस्थान, हरियाणा , पंजाब ,यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर से मानसून विदाई शुरू हो गई है वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में अक्टूबर के पहले हफ्ते तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 48 घंटे बाद यानि 25 सितंबर को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिससे प्रदेश में 2-3 दिन झमाझम बारिश होने का अनुमान है।अगले 24 घंटों में बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।इसके बाद मानसून की विदाई शुरू होगी। प्रदेश में अब तक औसत 43.9 इंच बारिश हो चुकी है, जबकी प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है।
48 घंटे बाद एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम
- अगले 2-3 दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ और हिस्सों; यूपी, दिल्ली, एचपी, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के लौटने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं। एक निम्न दबाव क्षेत्र, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती क्षेत्रों पर अवस्थित और उससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
- अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है। एक नया निम्न दबाव क्षेत्र, 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और संलग्न उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बनने की संभावना है। पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए, इसके 26 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा एवं उत्तरी एपी के तटों और संलग्न उत्तर-पश्चिम और पश्चिम- मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में बदलने एवं इसके 27 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी एपी के तटों को पार करने की प्रबल संभावना है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण, उत्तर-पूर्वी यूपी एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
आज मंगलवार को इन जिलों में हल्की बारिश
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर
Madhya Pradesh: 1 जून से 22 सितंबर तक कहां कितनी हुई वर्षा
- मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 20% अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 16% और पश्चिमी मध्य प्रदेश 24% अधिक वर्षा हुई है। एमपी में अब तक 43 .9 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 118 प्रतिशत है। अब तक 36.5 इंच बारिश होनी थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।
- सबसे कम बारिश वाले जिलों में बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा खरगोन और शाजापुर शामिल हैं। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है।भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है।
MP Weather Forecast Till 25 September






