मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – 2 सिस्टम एक्टिव, 18 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Pooja Khodani
Updated on -
mp weather news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र से मध्यप्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। एमपी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज गुरूवार 22 सितंबर 2022 को सभी संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दो दर्जन से ज्यादा जिलों में अति भारी से भारी बारिश के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।वही 10 संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है।  सितंबर के अंतिम सप्ताह में मप्र के कुछ क्षेत्राें से मानसून विदा हाेने की शुरुआत हाेने की भी संभावना है।

UP Weather: 26 जिलों में आंधी-भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) ने आज गुरुवार 22 सितंबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। वही मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अति भारी बारिश के साथ नर्मदापुरम-ग्वालियर संभाग के साथ भिंड, श्योपुरकलां, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, धार, सीधी, पन्ना, दमोह, सागर, डिंडोरी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिले समेत रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में तेज और रिमझिम की संभावना है। ग्वालियर, चंबल, सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, इंदौर संभागों के जिलों में रिमझिम का दौर जारी रहेगा।

CG Weather: चक्रीय चक्रवाती घेरे का असर, इन जिलों में बारिश की चेतावनी, अक्टूबर में मानसून की विदाई, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं, इंदौर, भोपाल में भी झमाझम के आसार है बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया सिस्टम के कारण प्रदेश में 23 सितंबर तक कई जिलों में बारिश के आसार है। इससे ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के साथ बघेलखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है।बंगाल की खाड़ी के सिस्टम का असर 24 सितंबर तक रहेगा। इस सिस्टम के गुजर जाने के बाद मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी। राजस्थान में मानसून की विदाई के लिए प्रति चक्रवात बन रहा है।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बैतूल में 77, शिवपुरी में 60, सतना में 48.1, गुना में 46.4, ग्वालियर में 41.6, सीधी में 36.4, मलाजखंड में 34.9, नर्मदापुरम में 32.4, सिवनी में 27.2, पचमढ़ी में 23.6, नरसिंहपुर में 21, उमरिया में 20.8, खंडवा में 18.6, रायसेन में 17.4, इंदौर में 16.6, खजुराहो में 15, उज्जैन में 12.6, रीवा में 11.4, जबलपुर में 9.6, मंडला में 9.4, दतिया में छह, छिंदवाड़ा में 5.4, नौगांव में 4.2, रतलाम में दो, दमोह में एक मिलीमीटर वर्षा हुई। सागर में बूंदाबांदी हुई।

Rainfall DT 22.09.2022
(Past 24 hours)
Betul 77.0
Shivpuri 60.0
Satna 48.1
Guna 46.4
Gwalior 41.6
Sidhi 36.4
Malanjkhand 34.9
Narmadapuram 32.4
Seoni 27.2
Pachmarhi 23.6
Narsinghpur 21.0
Umaria 20.8
Khandwa 18.6
Raisen 17.4
Indore 16.6
Khajuraho 15.0
Ujjain 12.6
Rewa 11.4
Jabalpur 9.6
Mandla 9.4
Datia 6.0
Chindwara 5.4
Nowgaon 4.2
Bhopal 3.9
Ratlam 2.0
Damoh 1.0
Sagar trace
mm

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - 2 सिस्टम एक्टिव, 18 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News