मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। अगले 48 घंटों में बारिश की गतिविधियों में फिर वृद्धि होने से मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।।आज मंगलवार को 12 जिलों जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, अनुमान है कि यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक वर्षा हो सकती है। अन्य इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।
24 जुलाई को सक्रिय होगा नया वेदर सिस्टम
- वर्तमान में मानसून द्रोणिका यूपी से होकर गुजर रही है। दक्षिणी उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में हवा की ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना हुआ है, जिसके प्रभाव से 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जिससे फिर मानसून एक्टिव होगा और झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
- खास करके पूर्वी और दक्षिणी एमपी में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा।बुधवार गुरूवार से पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। खास करके गुरुवार को डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अबतक कहां कितनी हुई है वर्षा
मध्य प्रदेश में अब तक 524 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य बारिश (335.3 मिमी) से 57% ज्यादा है।अच्छी बात ये है कि 3 जिले निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में जुलाई में ही बारिश का कोटा पूरा गया है। इन जिलों में सामान्य से 15% तक ज्यादा पानी गिर चुका है।हालांकि इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा ने चिंता बढ़ा रखी है, क्योंकि यहां अबतक 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।

MP Weather Forecast till 25 July






