भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में प्री मानसून गतिविधियों में तेजी आने लगी है, यही कारण है कि पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज सोमवार 13 जून 2022 को 9 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है वही 4 दर्जन जिलों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। तय समय से 4 दिन देरी से यानि 20 जून तक मानसून के प्रदेश में पहुंचने के आसार है।
इन अधिकारियों को बड़ी राहत, सरकार ने बनाया नया नियम, अब मिलेगा फैमिली पेंशन का लाभ
एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान ग्वालियर में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वही नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर, जबलपुर और शहडोल संभागों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई। आज सोमवार 13 जून 2022 को 9 संभागों इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, भोपाल, रीवा, सागर, शहडोल और जबलपुर संभाग में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।वही गरज चमक के साथ बिजली चमकने गिरने और 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) की मानें तो वर्तमान में एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव है। अरब सागर में बना ऊपरी हवा का चक्रवात वर्तमान में गुजरात से लेकर कर्नाटक तक अपतटीय ट्रफ के रूप में बदल गया है।वही उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। कमजाेर पश्चिमी विक्षाेभ अफगानिस्तान के आसपास और बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। आज साेमवार से प्रदेश में मानसून पूर्व की गतिविधियाें और तेजी आएगी और तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी।
करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, समय से पहले खाते में आएगी राशि, जाने ताजा अपडेट
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update ) के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर जिलाें में मानसून पूर्व की गतिविधियां फिर से शुरू हाे गई हैं, जिसके चलते दो दिन से कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है, ऐसे में वर्तमान स्थिति काे देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून के तय तारीख 16 जून से चार दिन बाद 20 जून तक मप्र में प्रवेश कर सकता है।वही अरब सागर की नमी ग्वालियर-चंबल संभाग तक नहीं पहुंच पा रही है, इसके चलते तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हो रहा।हालांकि 17 जून से प्री-मानसून बारिश और 25 जून को मानसून आने के आसार है।