मध्य प्रदेश के मौसम में अगले 24 घंटे में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से मंगलवार से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। आज सोमवार को कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन 4 मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने से पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
आज इन जिलों में बारिश
जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया । 14 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी संभावना जताई है।भोपाल में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
Madhya Pradesh: 1 जून से 7 सितंबर तक कहां कितनी हुई वर्षा
- मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 24% अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 20% और पश्चिमी मध्य प्रदेश 28% अधिक वर्षा हुई है। एमपी में अब तक 41.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 110 प्रतिशत है। अब तक 32.4 इंच बारिश होनी थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। 30 जिले में बारिश का कोटा फुल हो चुका है।
- पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। गुना सबसे ज्यादा , 63.1 इंच , श्योपुर में 55.8 इंच, मंडला में 55.8 इंच और शिवपुरी में 53.3 इंच बारिश हुई है। खरगोन में सबसे कम 25.1 इंच, खंडवा में 25.4 इंच, बुरहानपुर में 25.5 इंच, बड़वानी में 25.6 इंच और शाजापुर में 26.2 इंच बारिश हो चुकी है।
24 घंटे बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
- दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना अवदाब पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ा और उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर अक्षांश 24.2°N और देशांतर 71.8°E के पास, डीसा (गुजरात) से 40 किमी पश्चिम, राधनपुर (गुजरात) से 50 किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व और भुज (गुजरात) से 230 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में केंद्रित रहा। अगले 2 दिनों के दौरान इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है।
- वर्तमान में मानसून ट्रफ़ उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, श्योपुर, गुना, दमोह, माना, गोपालपुर और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक अवदाब के केंद्र से होकर गुजर रही है। एक ट्रफ उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर अवदाब से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण से शुरू होकर एमपी होते हुए छत्तीसगढ़ तक औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी की ऊंचाई पर दक्षिण की ओर विस्तृत है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पूर्व यूपी और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
MP Weather Forecast Till 11 September






