भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभों के कारण मध्य प्रदेश के मौसम मे भी बदलाव देखने को मिल रहा है। हवाओं का रुख बदलने लगा है और तापमान में भी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। एमपी मौसम विभाग के अनुसार, 6 नवंबर के बाद ठंड में इजाफा होगा। आज 4 नवंबर को एक तीव्र आवृत्ति वाला पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत को प्रभावित करने लगेगा। इसके प्रभाव से छह-सात नवंबर को मध्य प्रदेश में बादल छाने की संभावना है। इस दौरान ग्वालियर चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर तक मैदानी इलाके में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।वही 9 नवंबर के आसपास भी एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के आसाार है, हालांकि 9 नवंबर तक मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है।लेकिन 8 नवंबर को यह सिस्टम पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा,इसके प्रभाव से ग्वालियर चंबल में बारिश होने की संभावना है। इंदौर और भोपाल में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक, आज शुक्रवार को राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा। मध्य प्रदेश में 7 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 6 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी, जिसके चलते ठंड में बढ़ोतरी होगी, वही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के बारिश के भी आसार बन रहे है। ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ-साथ भोपाल और इंदौर में भी हल्की बारिश का असर दिख सकता है। ग्वालियर में अगले पांच दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं होगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद 9नवंबर के बाद तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ सकती है।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक, वर्तमान में हवा का रुख दक्षिण-पूर्वी हो गया है, जिसके कारण तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ बिहार के आसपास बना हुआ है और एक अतिरिक्त एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ ईरान और उससे लगे अफगानिस्तान पर सक्रिय है। इन दो वेदर सिस्टमों के कारण हवाओं का रुख बदल रहा है। 6-7 नवंबर को उत्तर के मैदानी इलाकों पंजाब और उत्तर प्रदेश में बादल छाने के साथ कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है, ऐसे में यूपी से सटे जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश के ग्वालियर चंबल में बादल छाने के साथ कुछ इलाकों में वर्षा हो सकती है।