MPPEB : पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर बड़ी अपडेट, नई तिथि की घोषणा, सूचना जारी, 6000 पदों पर होगी भर्ती

Kashish Trivedi
Published on -
MPPEB mp police recruitment 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश मैं पुलिस कांस्टेबल भर्ती (MPPEB Police constable Recruitment) 6000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया (recruitment process) आयोजित की जा रही है। इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical test) को स्थगित कर दिया गया था। दरअसल भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था। हालांकि अब इसके लिए नई तिथि (new date) की घोषणा कर दी गई है।

दरअसल मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीख की घोषणा की गई है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड एमपी पीवी के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके मुताबिक 13 मई 2022 से 2 जून तक प्रभावित होने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 6 जून से शुरू होगी।

जबकि 3 जून से 5 जून तक चलने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा यथावत रहेगी। इसके लिए उम्मीदवार एमपी पीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर के अलावा रोल नंबर और जन्म दिनांक देना अनिवार्य होगा।

 Health Tips : नेचुरल पेनकिलर्स हैं ये फूड आइटम, दर्द से देंगे राहत, गोली खाने से पहले इन्हें आजमा कर देखें

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर चल रही दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान 13 मई से 2 जून तक होने वाली फिजिकल टेस्ट परीक्षा को स्थगित किया गया था। जबकि 3 जून से 5 जून तक होने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं नवीन तिथि की घोषणा की गई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह फैसला जबलपुर जिले में फिजिकल टेस्ट के दौरान एक उम्मीदवार की मौत के बाद लिया गया था। सिवनी के रहने वाले उम्मीदवार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। दौड़ के बाद वह अचानक से लेट गए थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। जिसके अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वही अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण के साथ ही उन्हें 800 मीटर दौड़ लंबी कूद और गोला फेक करना होगा। इसके लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News