MPPSC : छात्रों की मांग के बाद बड़ा सवाल- क्या स्थगित होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021? जाने अपडेट्स

MPPSC Exam 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा (MPPSC State Service Prelims Exam 2021) प्रारंभिक परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। दरअसल 19 जून 2022 को राज्य सेवा परीक्षा- राज्यसेवा वन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। हालांकि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एक बार फिर से उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा स्थगित करने की मांग की जा रही है। मध्यप्रदेश में इन दिनों पंचायतों (MP panchayat Election)- निकाय चुनाव (MP urban body election) को लेकर अधिसूचना जारी की गई है।

साथ ही नगर और गांव में चुनावी माहौल भी तैयार किए गए हैं। ऐसी स्थिति में अब उम्मीदवारों की मांग है कि MPPSC राज्य सेवा परीक्षा-राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा को चुनाव के उपरांत ही आयोजित किया जाए। उम्मीदवारों ने अपनी इस मांग को सरकार के सामने रखने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। दरअसल ट्विटर पर आज सुबह से ही #postponemppsc2021 Trend में देखा जा रहा है। वहीं छात्रों की मांग है कि चुनाव व्यवस्था में लगे शासकीय कर्मचारियों और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा को निर्वाचन के बाद आयोजित किया जाना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi