भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवारों (MPPSC Candidates) को राहत दी गई है। दरअसल परीक्षा के अंतिम उत्तर कुंजी (Final answer key) जारी की गई है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां पर लिंक (link) उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि उम्मीदवार MPPSC ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।
इससे पहले पशु चिकित्सा सहायक शल्य परीक्षा के प्रोविजनल आंसर की 31 अगस्त को जारी की गई थी। जिस पर उम्मीदवारों द्वारा आपत्ति और दावे आमंत्रित किए गए थे। अभ्यर्थियों के पास से प्राप्त आपत्ति और दावे का विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा जांच के बाद इसके लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है।
अग्निवीर की भर्ती में आर्मी इंटेलिजेंस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
वही इस पर दावे और आपत्ति आमंत्रित नहीं किए जाएंगे। वहीं इसी फाइनल आंसर की पर वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। फाइनल आंसर की 4 सीट के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध है। फाइनल आंसर की A, B, C, D के विकल्प के साथ अपलोड की गई है।
सामान्य अध्ययन और पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विषय के पेपर आयोजित किए गए थे। जिसके लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके फाइनल आंसर की तक पहुंच सकते हैं।
Link :
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Final_Answer_Key_VAS_2021_Dated_15_09_2022.pdf