पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस समय वनडे सीरीज खेली जा रही है। पाकिस्तान न्यूजीलैंड दौरे पर है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही फैंस का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। दरअसल, पहले न्यूजीलैंड से T20 सीरीज में मिली हार के चलते पाकिस्तान क्रिकेट फैंस बुरी तरह निराश थे। फैंस को उम्मीद थी कि टीम वनडे में वापसी करेगी, लेकिन वनडे में भी पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इससे फैंस की सहनशीलता जवाब दे चुकी है और अब वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आड़े हाथों ले रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस बुरी हालत पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने टीम पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने हाल ही में टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा जताई है। बासित अली का कहना है कि पाकिस्तान की टीम ने लोगों को धोखा दिया है।

पुराने जमाने की क्रिकेट खेल रही पाकिस्तान टीम : बासित अली (Basit Ali)
दरअसल, पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने पाकिस्तान टीम पर आरोप लगाया कि टीम अभी भी पुराने जमाने की क्रिकेट खेल रही है। यह पाकिस्तान टीम है ही नहीं। पहले वनडे में हार मिली और उसके बाद दूसरे वनडे में वापसी की जगह पाकिस्तान टीम ने और भी बुरी हार झेली। हालांकि दूसरे वनडे में नसीम शाह और फहीम अशरफ की शानदार पारियों के चलते पाकिस्तान टीम ने अपनी इज्जत बचाई। बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 के बाद अब वनडे सीरीज भी खेली जा रही है। पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, लेकिन अब टीम को अपने ही पूर्व क्रिकेटरों से आलोचना झेलनी पड़ रही है।
हालांकि इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का रुख थोड़ा अलग है। दरअसल, बाबर आजम की खराब फॉर्म को देखते हुए सुनील गावस्कर ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए, क्योंकि वह अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपने ही देश के खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम की जमकर आलोचना की।
और जलालत नहीं झेलनी पड़ेगी: बासित अली (Basit Ali)
दरअसल, वनडे सीरीज में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, सलमान अली आगा सभी बड़े खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए। 10 से नीचे स्कोर पर इन खिलाड़ियों ने अपना विकेट गंवा दिया। ऐसे में टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया। इसी कारण बासित अली ने कहा कि आप आखिरी वनडे मैच मत खेलिए और सीधा घर लौट आइए, कम से कम और जलालत तो नहीं झेलनी पड़ेगी। इतना ही नहीं, बासित अली ने मजाक के अंदाज में टीम के बल्लेबाजों की तुलना डॉन ब्रैडमैन से भी कर डाली।