MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, इंटरव्यू की तिथि की घोषणा, 72 पदों पर होनी है भर्ती

MPPSC Exam 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC के उम्मीदवारों (MPPSC Candidates) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल आयोग (commission) की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (SES Exam2020) के इंटरव्यू की घोषणा कर दी गई है। आवेदक आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र 17 जून 2022 से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं सहायक यंत्री सिविल के लिए इंटरव्यू MPPSC के कार्यालय में 27 जून को आयोजित किया जाएगा।

दरअसल एमपीपीएससी द्वारा 29 दिसंबर 2020 और शुद्धि पत्र सूचनाओं के माध्यम से राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के लिए कुल 72 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी।वहीं 72 पदों में अनारक्षित के 20 पद सहित अनुसूचित जाति के 12 पद, अनुसूचित जनजाति के 13 पद सहित ओबीसी के 20 पद शामिल है। साथ ही ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 7 पदों को भी शामिल किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi