National Scholarship : छात्रों को मिली बड़ी राहत, बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, जाने नियम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मेडिकल (Medical) की तैयारी कर रहे छात्र के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल केंद्र सरकार (central Government) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति (National Scholarship) में आवेदन (Application) की तारीख को बढ़ा दिया गया। जिसके बाद अब छात्र 15 अप्रैल तक आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। हालांकि 15 अप्रैल के बाद तारीख को आगे बढ़ाए जाने पर भी संशय बरकरार है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि 15 अप्रैल तक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर दें।

जानकारी देते हुए एमपी बोर्ड के पीआरओ मुकेश कुमार मालवीय ने कहा कि 1 अप्रैल तक आवेदन किए जाने थे लेकिन छात्रों को एक बार फिर से केंद्र सरकार द्वारा राहत दी गई है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में देरी से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया के बाद नेशनल स्कॉलरशिप में आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया है। अब छात्र-छात्राएं 15 अप्रैल तक मेडिकल-नर्सिंग के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति में आवेदन कर सकेंगे। हालांकि छात्रों के पास आधार नंबर होना आवश्यक है। बिना इसके छात्र आवेदन करने में असमर्थ होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi