PM Kisan : किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होगी 14वीं किस्त! खाते में आएंगे 2000, ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

Pooja Khodani
Updated on -

PM Kisan 14th Installment date Update : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है। 14वीं किस्त की डेट को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 जून तक सभी किसानों के बैंक अकाउंट में योजना के 2000-2000 रुपए जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। वही जिन किसानों के खाते में अबतक 13वीं किस्त नहीं पहुंची है, उन्हें भी 14वीं किस्त के साथ राशि भेजी जा सकती है।

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, इसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को 6000 रुपये 3 किस्तों में सालाना दिए जाते है। केन्द्र सरकार द्वारा हर 4 महीने में किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है। योजना के नियम के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना है कि 14वीं किस्त 15 जून से पहले कभी भी भेजी जा सकती है।

इन गलतियों से अटक सकती है किस्त

  1. 14वीं किस्त से पहले जिन लाभार्थी किसानों ने अबतक भू सत्यापन,ई-केवाईसी और आधार लिंक की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे जल्द से जल्द करवा लें, अन्यथा अगली किस्त अटक सकती है।
  2. नियम में बदलाव के बाद अब 14वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवायसी और भौतिक सत्यापन करवा लिया है। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए किसान पोर्टल pmkisan.gov.in से या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर ई-केवाईसी करवा लें।वही अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर भू-सत्यापन भी करवा सकते हैं।
  3. अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़ रहे हैं, तो आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। आवेदन फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर भरना होता है। ऐसे में आपको चेक कर लेना चाहिए कि आपका आधार नंबर सही भरा है या नहीं, क्योंकि अगर ये गलत होगा तो आपकी किस्त अटक सकती है।
  4. इसके लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम प्रूफ, जमीन के कागजात जैसे डॉक्यूमेंट अनिवार्य हैं।
  5. योजना में पंजीकरण करते समय आपको आवेदन फॉर्म में अपना नाम भरना होता है। ऐसे में आपको ध्यान ये रखना है कि आपको अपना नाम हिंदी में नहीं बल्कि, अंग्रेजी में भरना है। अगर आप हिंदी में नाम भरते हैं, तो आपको दिक्कत हो सकती है। इसे तुरंत ठीक करवा लें।

पीएम किसान लाभार्थी ध्यान दें

एग्रीकल्चर इंडिया की ट्वीट के मुताबिक, पीएम किसान लाभार्थी ध्यान दें! “Know Your Status” माड्यूल के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान अपने पंजीकरण संबंधित जानकारी जैसे- e-KYC, आधार सीडिंग की स्थिति व पात्रता एवं नवीनतम भुगतान संबंधी विवरण आदि प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी योजना से बाहर

  1. अगर आप किसी संवैधानिक पद पर काम कर रहे हैं, केंद्र या राज्य सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी हैं।
  2. अगर आपको सरकार से पेंशन मिलती है तो भी आप इस योजना के योग्य नहीं माने जाएंगे और आप लाभ नहीं उठा सकते हैं।
  3. अगर आपने अब तक भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो ऐसे में भी आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं ।
    अगर ई-केवाईसी भी नहीं करवाई है, तो भी 13वीं किस्त आपको नहीं भेजी जाएगी।

ऐसे चेक करें ताजा अपडेट

  1. सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  2. यहां पर farmer corner के नीचे beneficiary list ऑप्शन है, beneficiary list ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा, इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें।
  4. मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें।
  5. ऐसा करते ही आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी।
  6. इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं।

ऐसे करें ई-केवाईसी

  1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट खुलने पर आपको स्क्रीन में फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी के विकल्प को चुनना होगा।
  3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  4. अब आपको यहां अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।अब आप सर्च बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  6. अब ओटीपी को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News