नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दशहरे से पहले मोदी सरकार (Modi government) देश के लाखों किसानों को बड़ा तोहफा देगी। दरअसल किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 12वीं किस्त (12th installments) का भुगतान किया जाएगा। नए अपडेट के मुताबिक सरकार अक्टूबर के पहले सप्ताह में किसानों के लिए 12वीं किस्त की राशि का भुगतान कर सकती है। हालांकि इससे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने एक महत्वपूर्ण सुविधा को बंद कर दिया है।
दरअसल भारत सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बदलाव के बाद अब लाभार्थी पोर्टल पर जाकर आधार नंबर से अपने स्टेटस की जांच नहीं कर पाएंगे। वहीं अब स्टेटस देखने के लिए लाभार्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। बता दे कि पहले कि नियम के तहत किसान अपने मोबाइल आधार नंबर से स्टेटस की जांच कर सकते थे लेकिन नियम एक बार महत्वपूर्ण संशोधन किया गया था।
जिसके बाद हितग्राही सिर्फ आधार से ही स्टेटस की जांच कर सकते थे। हालांकि अब एक बार फिर से नियम में संशोधन किया गया है। किसान अब सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही स्टेटस की जांच कर सकेंगे। बता दे कि पारदर्शिता बरतने के इस तरह के महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई अपात्र लाभार्थियों द्वारा भी सुविधा का लाभ उठाया जा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा नियम में आए दिन में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को बैंक खाते में अब तक के 11वीं क़िस्त की राशि जमा की जा चुकी है किसान 12वीं क़िस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में ₹6000 तीन सामान किस्तों में भेजती है। दो दो हजार रूपए तीन बारे किसानों के खाते में भेजे जाते हैं।
रजिस्टर्ड नंबर से स्टेटस चेक करने के तरीके
- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- छोटे बॉक्स में बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें
- एक नवीन पेज ओपन होगा
- अपना रजिस्टर्ड नंबर अंकित करें और स्टेटस चेक करें
- रजिस्टर नंबर नहीं याद होने की स्थिति में know your registration number की लिंक पर क्लिक करें
- पीएम किसान खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें
- कैप्चा कोड भरकर get mobile ओटीपी पर क्लिक करें
- फोन नंबर पर आए ओटीपी को बॉक्स में भरे और Get Details पर क्लिक करें
- रजिस्टर नंबर और स्टेटस आपके सामने होगा
लाभार्थी सूची में अपना नाम जांचें
- यदि आप 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं और लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें;
- सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा
- होमपेज पर ‘किसान कॉर्नर’ सेक्शन के तहत ‘लाभार्थी सूची’ पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ड्रॉपडाउन से अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनना होगा।
- अंत में ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
- अपना नाम खोजें, अगर यह वहां है, तो आपको धन प्राप्त होगा।
12वीं किस्त जारी करने में देरी का कारण
पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे घोटाले और मामले सामने आए हैं जहां अपात्र लोगों ने फर्जी कागजात की मदद से इस योजना का लाभ उठाया। इन सब से बचने के लिए किसानों के भू-अभिलेखों का सत्यापन बहुत सावधानी से किया जा रहा है। इन भूमि अभिलेखों की जांच अभी कुछ राज्यों में चल रही है।
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
सरकार ने किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आवेदन की स्थिति जानने के लिए किसान 155261 पर कॉल कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।