दतिया, सत्येन्द्र सिह रावत। सहारा समूह (SAHARA Group) के चेयरमैन सुब्रत राय (Subrata Roy) को गिरफ्तार करने के लिए दतिया जिले की पुलिस लखनऊ पहुंची है। सुब्रत राय और कंपनी के डायरेक्टरों की तलाश में पुलिस जगह-जगह पर सर्चिंग कर रही है। सुब्रतो राय और उनके डायरेक्टरो के ऊपर अकेले मध्यप्रदेश में लाखों निवेशकों के अरबों रुपए हड़पने के आरोप में 100 से ज्यादा एफ आई आर दर्ज हैं।
देश भर में करोड़ों निवेशकों के अरबों रुपए डकार बैठी सहारा इंडिया कंपनी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। पूरे देश में आए दिन सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय और उनके कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज होते जा रहे हैं।
लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 9 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, पांच को नोटिस जारी
हालांकि अभी वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अब दतिया जिले की पुलिस एक बार फिर सहारा के प्रमुख सुब्रतो राय की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पहुंची है। दरअसल दतिया जिले में भी कई निवेशकों के करोड़ों रुपए सहारा इंडिया कंपनी में निवेश हैं जो परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी सहारा ने वापस नहीं किए हैं। इसके बाद पुलिस ने सहारा के खिलाफ अलग-अलग मामले दतिया जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किए हैं।
एक बार पहले भी दतिया जिले की पुलिस सुब्रत राय को गिरफ्तार करने लखनऊ पहुंची थी लेकिन असफल रही थी। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस सुब्रत राय को गिरफ्तार करने जा चुकी है लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हालांकि यह बात समझ से परे है कि जो व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट की पैरोल पर रिहा हो और जिस की सुरक्षा को दिल्ली की पुलिस कर रही हो, वह आखिर पुलिस को कैसे नहीं मिल रहा। अब देखना यह है कि इस बार दतिया जिले की पुलिस सुब्रतो राय की गिरफ्तारी में सफल होती है या नहीं।