SAHARA India: 40,000 निवेशकों से धोखाधड़ी, 11 महिलाओं सहित 14 पर EOW में मामला दर्ज

Sahara India

जबलपुर, संदीप कुमार। सहारा इंडिया ग्रुप (SAHARA India Group) की सहारियन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड (Saharian Universal Multipurpose Society Ltd.) द्वारा देश भर के 40000 से ज्यादा निवेशकों (investors) का धन निवेश कराने और अधिकांश का वापस न लौटाने का मामला सामने आया है। इस मामले में EOW ने 11 महिलाओं सहित 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (State Economic Offenses Cell) की जबलपुर इकाई को शिकायत प्राप्त हुई थी कि सहारा इंडिया ग्रुप (SAHARA India Group) की सहारा मल्टीपरपज सोसायटी और सहारियन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी ने एजेंटों के माध्यम से एनएचबीसी कंपनी के बजाय सोसाइटी में निवेश कराकर कमाई की और धन का दुरुपयोग किया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi