SAHARA: भुगतान का दबाव, निवेशकों का घेराव, परेशान जोनल हेड ने दिया इस्तीफा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के लाखों निवेशकों (investors) के हजारों करोड़ रुपए हड़प चुकी सहारा इंडिया कंपनी (SAHARA India Company)  में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी बेहद तनाव में है। निवेशकों के आए दिन होने वाले घेराव के दबाव के चलते सोमवार को भोपाल के मंडल प्रमुख राजेंद्र सक्सेना (rajendra saxena) ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी वजह उन्होंने वर्तमान मे चल रहे हालात बताये है।

सोमवार को सहारा इंडिया कंपनी के एमपी नगर जोन वन स्थित ऑफिस में एक सैकड़ा से ज्यादा सहारा के एजेंट पहुंचे और ऑफिस की तालाबंदी कर दी। यह लोग लंबे समय से निवेशकों का भुगतान करने की कंपनी से मांग कर रहे हैं लेकिन कंपनी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। अकेले भोपाल जिले की बात करें तो विभिन्न योजनाओं में निवेशकों के 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कंपनी पर बकाया है लेकिन कंपनी है कि भुगतान करने का नाम नहीं ले रही। एमपी नगर जोन वन में सहारा पैरा बैंकिंग का मुख्यालय स्थित है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi