भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्दी नए शिक्षा सत्र 2022-23 (new education session 2022-23) की शुरुआत होने वाले है। इससे पहले सीएम राइज स्कूलों (CM Rise school) में MP teachers प्राथमिक और सहायक शिक्षकों की पदस्थापना सूची जारी की जा रही है। दरअसल यह मामला को तक पहुंच गया था। वहीं स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना सूची (MP posting list) एक बार फिर से जारी की गई है। इससे पहले कई विषयों के शिक्षकों की सूची जारी की गई थी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की गई है। जिसमें गणित के प्राथमिक और सहायक शिक्षकों की पदस्थापना सूची जारी की गई है।
वहीं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी शिक्षकों को 18 जून तक किसी भी स्थिति में कार्यभार को ग्रहण करना अनिवार्य होगा वही डीईओ को भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्यभार ग्रहण करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी शासकीय और विभागीय शिक्षक हैं शिक्षक के विरुद्ध कोई विभागीय जांच नहीं की गई है साथ ही शिक्षक के लोकायुक्त में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है इसके अलावा शिक्षा के विरुद्ध ओ डब्ल्यू में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया इतना ही नहीं यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो शिक्षक कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाएंगे। साथ ही सभी शिक्षक लोकसेवक नवनियुक्त शिक्षक नहीं है।
वही यहां पर पदस्थापना सूची उपलब्ध कराई जा रही है :-
- https://educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=86243
- https://educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=86242
- https://educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=86241
- https://educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=86240
- https://educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=86239
- https://educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=86238