MP Politics: BJP दिग्गजों की बैठक के क्या हैं सियासी मायने! विपक्ष के कान खड़े

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजनीति ( MP Politics) अपनी खामोशी के बाद के तूफान के लिए जानी जाती है। प्रदेश की राजनीति में कमलनाथ (kamalnath) की सरकार गिरने से पूर्व इसी तरह की खामोशी देखी गई थी। अब एक बार फिर से प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल दिख रही है। हालांकि दिग्गजों के इस मेल मिलाप को जहां सौजन्य भेंट बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इन नेताओं की मुलाकात पर विपक्ष के कान खड़े हो गए हैं।

दरअसल बीते 3 दिनों से लगातार प्रदेश की सियासी हवा बदली नजर आ रही है। एक तरफ जहां केंद्रीय भाजपा नेता शिव प्रकाश (shiv prakash) द्वारा मध्य प्रदेश के सभी दिग्गजों की बैठक ली गई थी। उसके तुरंत बाद ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (nrottam mishra) और कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvrgiya) की मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी थी। बंद कमरे में चली करीब 1 घंटे की इस बैठक को भाजपा संगठनों तथा कार्यकारिणी से जोड़ा गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi