भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आग लगाना और अराजकता फैलाना ही कांग्रेस का काम है। उन्होंने फसलों की MSP बढ़ाये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्या निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस का काम ही है आग लगाना, अराजकता फैलाना। किसानों से लगातार संवाद हो रहा है। जब किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा डाला गया था तब प्रधानमंत्री ने खुद किसानों से बात की थी। जहाँ तक किसान आंदोलन की बात है कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खुद बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Indore news : DIG ऑफिस के बाहर युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, जानें मामला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के हित में लगातार निर्णय लेने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। MSP में वृद्धि कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है।
किसान हितैषी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को किसानों के हित में लगातार निर्णय लेने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ।
MSP में वृद्धि कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है। pic.twitter.com/CU0EGpR2MW
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 9, 2021
ये भी पढ़ें – कांग्रेस विधायक ने घेरा नगर निगम मुख्यालय, पूर्व मंत्री जयवर्धन ने सुनाई खरी खरी
आग लगाना, अराजकता फैलाना तो कांग्रेस का काम ही है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी किसानों से स्वयं संवाद करते हैं। पिछले दिनों किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करते समय उन्होंने किसानों से संवाद किया। कृषि मंत्री श्री @nstomar भी लगातार किसानों से चर्चा कर रहे हैं। pic.twitter.com/BnCW9PjlA1
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 9, 2021