Teacher Recruitment Process : 18000 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, CM देंगे 1 दिन की ट्रेनिंग, व्यवस्थाओं के निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -
teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में रविवार का दिन शिक्षकों (MP Teacher Recruitment) के लिए बेहद खास है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 सितंबर को 18000 से ज्यादा शिक्षकों को 1 दिन की ट्रेनिंग (Teachers Training) दी जाएगी। वही सीएम शिवराज शिक्षकों को भर्ती पूर्ति के लिए नियुक्ति पत्र (Teachers Appointment letter) भी देंगे। इसके लिए शिक्षक शनिवार देर शाम तक भोपाल पहुंचे लगेंगे। मध्य प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर शिक्षकों का कार्यक्रम भोपाल में आयोजित होगा।

इससे पहले शनिवार शाम तक सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल के टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए राजधानी पहुंचने वाले की व्यवस्था की गई है। किसी भी अधिकारियों को मीडिया के समक्ष बयान ना देने के निर्देश भी दिए गए हैं। लंबे समय के बाद चयनित शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी। दरअसल प्रदेश में शिक्षक वर्ग 1 और वर्ग 2 के 30,000 से ज्यादा पदों को भर्ती के लिए 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi