Aadhaar Card की ये सेवा हुई बंद, जानिए अब क्या है आपके पास नया विकल्प

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत के नागरिक का एक ऐसा डॉक्युमेंट है जो आज सभी जरूरतों में काम आता है इसे पहचान पत्र के रूप सरकारी मान्यता मिली है इसी के जरिये सरकारी सुविधाओं का लाभ  मिल पाता है।  आधार कार्ड को बनाने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन एथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) समय समय पर इसमें बदलाव करता रहता है। अब UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की रीप्रिंट (Reprint) सेवा बंद कर दी है।  UIDAI ने अब PVC आधार  कार्ड देना शुरू कर दिए हैं।

UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में संशोधन के बहुत से विकल्प को ऑनलाइन (Online) कर लोगों की मुश्किलों को आसान कर दिया था। यदि फोटो, मोबाइल नंबर, पता आदि बदलना हो तो ये आसानी से ऑनलाइन (Online) घर बैठ भी हो सकता है। आधार कार्ड (Aadhaar Card) के खो जाने , कट फट जाने पर UIDAI की वैबसाइट पर जाकर रीप्रिंट (Reprint) के ऑप्शन पर जाकर 50 रुपये शुल्क जमाकर आधार कार्ड (Aadhaar Card) का दूसरा नया प्रिंट (Newprint) भी मिल जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा।  UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े ये सर्विस बंद कर दी है।  UIDAI अब PVC आधार कार्ड (Aadhaar Card)लेकर आय है ।

क्या है PVC आधार कार्ड 

पेपर पर बने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की समस्याओं को देखते हुए अब UIDAI नए तरह का PVC आधार कार्ड (Aadhaar Card) ला रहा है।  ये डेबिट  कार्ड , ATM कार्ड जितना छोटा ही होगा।  इसे अपने पर्स में यानि वॉलेट में रखना आसान होगा।  ये जल्दी टूटेगा फटेगा नहीं।  अब आपको यदि नया PVC आधार कार्ड (Aadhaar Card) मंगवाना है तो UIDAI की वैबसाइट पर जाकर मंगवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें – दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गरमाई सियासत, कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना, कह दी बड़ी बात

ऐसे पता चला रीप्रिंट सर्विस बंद हो गई

दरअसल हुआ यूँ किभावेश पटेल नामक व्यक्ति ने UIDAI के हेल्प लाइन नंबर पर पूछा कि क्या मैं अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) रीप्रिंट कर सकता हूँ , मुझे वेबसाइट पर कोई ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा। प्रश्न के जवाब में हेल्प लाइन नंबर से जवाब दिया गया कि अब ये सर्विस बंद कर दी गई है। आप ऑनलाइन माध्यम से PVC आधार कार्ड (Aadhaar Card) मंगवा सकते हैं।  अगर आप फ्लेक्सिबल पेपर वाला आधार कार्ड रखना चाहते हैं ई-आधार कार्ड (Aadhaar Card) का प्रिंट निकलवा सकते हैं।

 

आपको यदि PVC आधार कार्ड बनवाना है तो ये बहुत आसान है।

1 – यदि आप PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या फिर resident.uidai.gov.in पर जाना होगा।

2 – वेबसाइट के ऑप्शन में अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।

3 – 50 रुपये की फ़ीस जमाकर आपक PVC आधार कार्ड का आर्डर बुक हो जायेगा और फिर कुछ दिन बाद ये आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुँच जायेगा।

डिजिटल रूप को भी मिली है मंजूरी 

अब तक आधार कार्ड को देखने यानि इसके फिजिकल रूप को ही मंजूरी थी ये पेपर प्रिंट के रूप में आता था लेकिन अब UIDAI ने इसके डिजिटल रूप को भी मंजूरी दे दी है।  अब आप इसे मोबाईल में डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इसका प्रयोग कर सकते हैं। डिजिटल आधार कार्ड की भी उतनी ही मान्य है जितनी फिजिकल आधार कार्ड की।

ये भी पढ़ें –विधायक “कवि” ने नाम लिए बिना साधा सिंधिया पर निशाना, इशारों में कही बड़ी बात


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News