विधायक “कवि” ने नाम लिए बिना साधा सिंधिया पर निशाना, इशारों में कही बड़ी बात

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के युवा कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर इस समय बहुत वायरल हो रही है। यूजर उस पर ना सिर्फ  रिएक्शन और कमेंट्स दे रहे हैं बल्कि शेयर भी कर रहे हैं।  दरअसल ये पोस्ट विधायक के अंदर छिपे “कवि” (Poet) के उदगार हैं जो उन्होंने शब्दों में बांधकर फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट किये हैं।  अपने शब्दों में विधायक “कवि” प्रवीण पाठक ने “ग्वालियर का चाँद” शीर्षक से लिखी कविता में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर बिना नाम लिए निशाना साधा है।

आमतौर पर राजनीति में आने के बाद व्यक्ति की भावनाओं, विचारों, शब्दों और आचरण में बहुत बदलाव आ जाता है।  बहुत कम राजनेता ऐसे होते हैं जो राजनीति में रहते हुए भी अपने अंदर के कवि या साहित्यकार को जीवित रख पाते हैं।इस श्रेणी में मध्यप्रदेश से जुड़े दो बड़े कवि नेताओं का नाम याद आ रहा है।  एक हैं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpeyee) और दूसरे हैं प्रसिद्द कवि पूर्व राज्यसभा सदस्य बालकवि बैरागी (Balkavi Bairagi)।  इनके अलावा भी अन्य कई नाम ऐसे हैं जो इसी श्रेणी में आते हैं।  उनका जिक्र किया तो सन्दर्भ लंबा हो जाएगा।  इन दोनों नेताओं ने राजनीति में अपने अंदर के कवि (Poet) को ज़िंदा रखा और समाज को उसी कवि की नजर की नजर से देखा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....