भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon 2021) के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे है। एक तरफ जहां ग्वालियर समेत कई जिले बारिश की आस लगाए हुए है, वही दूसरी तरफ भोपाल समेत 3 दर्जन से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश (Weather and rain) से नदी-नाले उफान पर है।वर्तमान में 4 सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज शुक्रवार को सभी संभागों में बारिश और करीब एक दर्जन जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई है।
MP Weather Alert: मप्र में जारी रहेगा झमाझम का दौर, 1 दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में झारखंड के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिससे होकर एक ट्रफ लाइन दक्षिणी छत्तीसगढ़ -ओडिशा-तटीय आंध्र प्रदेश तक गुजर रही है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजरात, दक्षिणी मध्य प्रदेश से झारखंड तट विस्तृत है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ मध्योपरी क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच 71 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर अन्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है और मॉनसून ट्रफ लाइन पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड से बंगाल तक विस्तृत है।
Bank Holiday 2021: जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरुरी काम
मौसम विभाग (Weather Alert) ने कहा है कि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भारी बारिश हो सकती है। अगले चार-पांच दिनों तक बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है।वही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल मे भी भारी बारिश के आसार है।
इन संभागों में गरज चमक के साथ बौछारें
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल, होशंगाबाद, ग्वालियर, शहडोल, रीवा और सागर संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ कही कही बारिश की संभावना जताई गई है।
अति भारी बारिश की संभावना-ऑरेंज अलर्ट
रीवा संभाग के जिलों रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली के अलावा अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट
भारी बारिश की संभावना-येलो अलर्ट
होशंगाबाद संभाग के जिलों होशंगाबाद, बैतूल, हरदा
इन जिलों में बिजली गिरने और चमकने की संभावना
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल, होशंगाबाद, ग्वालियर, शहडोल, रीवा और सागर संभागों। 18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे का बारिश रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सतना में 30, जबलपुर में 13, उमरिया में 11, दमोह में 7, मलाजखंड में 3, मंडला और खजुराहो में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। गुना, उज्जैन में बूंदाबांदी हुई।
Rainfall dt 25.06.2021
(Past 24 hours)
Pachmarhi 98.0
Hoshangabad 57.2
Betul 51.4
Bhopal 41.4
Bhopal city 41.1
Narsinghpur 43.0
Satna 30.2
Sheopurkalan 5.0
Umaria 19.9
Chindwara 18.0
Sagar 18.0
Damoh 12.0
Tikamgarh 14.0
Jabalpur 14.7
Mandla 8.0
Guna 17.6
Khajuraho 2.0
Malanjkhand 8.0
Ujjain 1.4
Shajapur 6.0
Khandwa 4.0