UIDAI ने Aadhar को लेकर दी बड़ी अपडेट, अब घर बैठे कर सकेंगे जन्म तिथि, पता, नाम में सुधार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। UIDAI ने Aadhar उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जहां आधार (aadhar) की अपनी जन्म तिथि (DOB) सहित अपना नाम और पता सहित लिंग को अब आप सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (Self Service Update Portal) द्वारा Update करवा सकेंगे। हालाकि जन्मतिथि, नाम, पते सुधार लाने के लिए वैध दस्तावेज (valid document) की जरूरत होगी। इसके अलावा मोबाइल नंबर आपके आधार से रजिस्टर्ड (registered) होना चाहिए।

UIDAI ने अपने आधिकारिक पोर्टल में एक नया अपडेट जोड़ा है। जिससे आधार उपभोक्ताओं को अपने वर्तमान आधार पहचान पर पते को बदलने की अनुमति देता है। Updateकी घोषणा सबसे पहले Aadhar के ट्विटर हैंडल (twitter handle) पर की गई थी। जहां यह घोषणा की गई थी कि नया आधार नामांकन और अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त Update किया जाएगा। आधार वेबसाइट पर यह स्वयं सेवा पोर्टल, उपयोगकर्ताओं को इन सभी Update को स्वयं करने में मदद करेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi