राज्य शासन के नाम केंद्रीय मंत्री का वायरल लेटर, बोलें – खराब हो रहा मध्य प्रदेश का नाम…

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में टोल नाके पर अवैध वसूली (Illegal recovery) की कहानी नई नहीं है। टोल पर हो रहे अवैध वसूली को लेकर लगातार शिकायतें देखने को मिलती है। इस बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) ने मध्यप्रदेश शासन (MP Government) को पत्र लिखा है। अपने पत्र में नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश शासन को चेतावनी दी कि यदि टोल नाके पर हो रही अवैध वसूली को बंद नहीं किया गया तो मध्यप्रदेश का नाम खराब होगा।

वहीं अवैध वसूली पर केंद्रीय परिवहन मंत्री द्वारा लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral) हो रहा है। साथ ही यह पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। इकबाल सिंह बैंस को लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के आरटीओ अधिकारी कर्मचारी बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी कर रहे हैं। जिससे ट्रक ड्राइवर और मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi