MP Weather Alert: मप्र में झमाझम के आसार, इन 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना

Pooja Khodani
Published on -
IMD weather update

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मानसून (Monsoon 2021)के सक्रिय होने के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी के चलते मध्य प्रदेश (MP Weather Changes) में फिर झमाझम का दौर शुरु हो गया है।  पिछले 24 घंटों कहीं तेज तो कही बौछारें देखने को मिली।मौसम विभाग (MP Weather Department) ने  आज 10 जुलाई 2021 शनिवार को सभी संभागों के जिलों में कही कहीं बारिश के साथ बिजली (Rain) चमकने/गिरने की संभावना जताई है। वही 6 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े… MP Weather Alert: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, मप्र के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (MP Weather Alert) के अनुसार, आज 10 जुलाई 2021  शनिवार को सभी संभागों इंदौर, रीवा, उज्जैन,  शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद,  भोपाल, सागर,  ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं बौछार पड़ने की संभावना हैं। वही खरगोन, बड़वानी, बुरहानुपर, अनूपपुर, नीमच और  झाबुआ में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सभी संभागों में बिजली चमकने और गिरने के साथ 16 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है। अब बंगाल की खाड़ी से सिस्टम बनने से भोपाल, इंदौर सहित पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार है।

MPPSC: पीएससी ने इन पदों पर निकाली है भर्ती, 15 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

मौसम विभाग (Weather Foarecast)के मुताबिक, वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है।   झारखंड पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ मध्यप्रदेश की सीमा से होकर गुजर रहा है। वही बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, इस सिस्टम के रविवार को कम दबाव के क्षेत्र में बदलते ही अगले 48 घंटे में झमाझम बारिश के आसार है। वही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी भी आ रही है और निमाड़ में 13 से 16 जुलाई के बीच तेज बारिश होने का अनुमान है।

जानें अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जुलाई से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में मानसून के फिर से सक्रिय होने के आसार है, जिसके चलते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड में झमाझम बारिश हो सकती है, तो वहीं बंगाल की खाड़ी में बनने वाले दबाव क्षेत्र और मानसून के आगे बढ़ने की वजह से 10 जुलाई के बाद उत्तर पश्चिम भारत में भारी वर्षा होने की संभावना है।जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया।

यहां देखें पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश

Rainfall dt 10.07.2021
(Past 24 hours)
Sidhi 22.6
Seoni 21.4
Sagar 15.0
Chindwara 12.6
Jabalpur 7.8
Hoshangabad 5.6
Rewa 4.6
Nowgaon 2.2
Bhopal city 1.9
Damoh 1.0
Raisen 0.6
Bhopal trace
Mandla trace
mm

MP Weather Alert: मप्र में झमाझम के आसार, इन 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना MP Weather Alert: मप्र में झमाझम के आसार, इन 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना MP Weather Alert: मप्र में झमाझम के आसार, इन 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना MP Weather Alert: मप्र में झमाझम के आसार, इन 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना

 

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News