Weather Forecast : 17 राज्यों में 23 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मानसून-लो प्रेशर का दिखेगा असर, जानें दिल्ली-UP पर IMD का पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -
IMD WEATHER

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  भारी बारिश (heavy rain) का असर देश के कई राज्यों पर दिख रहा है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग (IMD Alert) ने आज कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। इसके लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट (red orange alert)  जारी किया गया है। मौसम विभाग(weather department) के मुताबिक 23 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव (low pressure) के क्षेत्र के प्रभाव से दक्षिण मध्य सहित पर्वतीय राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि उत्तर भारत में बूंदाबादी का माहौल बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज देश के 8 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वही IMD ने 25 अगस्त तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मध्य भारत के अलावा मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल सहित उड़ीसा के कुछ हिस्से भारी बारिश से प्रभावित होंगे। इधर झारखंड में बादल छाए हुए। उड़ीसा के 20 जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को निम्न दाब के क्षेत्र की संभावना है। जिसके कारण कई राज्यों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है और अगले दो दिनों तक इसी तरह रहने की उम्मीद है। इसके बाद धीरे-धीरे इसके उत्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में पहुंच गया है।

हालांकि मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में बारिश ना होने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि आज आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नगण्य है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी किए। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा , झारखंड में बारिश की संभावना जताई गई है। झारखंड में रांची सहित आसपास के इलाके में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भी 23 अगस्त तक मध्यम बारिश की आशंका जाहिर की गई है।

 पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज़, पारिवारिक पेंशन में 7.5 गुना तक की वृद्धि, आदेश जारी, मिलेगा 1 लाख रुपए से अधिक का लाभ

उड़ीसा में 22 अगस्त तक जबकि झारखंड में 25 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 22 अगस्त तक बारिश की संभावना जाहिर की गई है। यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल लो प्रेशर एरिया की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिले में ऐसी हवाएं चलेंगी। इसके अलावा मानसून के ट्रक रेखा के ऊपर जाने की स्थिति में बारिश की संभावना बनी हुई है। कई जिलों में आज बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने लखनऊ, मुरादाबाद, पीलीभीत सहित कानपुर, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर और बिजनौर में भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना नगण्य है। उड़ीसा के 20 जिलों में आज बारिश का अलर्ट आ गया है। दक्षिण में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। वहीं मध्य भारत में कई नदियों के जलस्तर बढ़ गए हैं। सौराष्ट्र, कच्छ के अलावा कोकन पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल में आज बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। 18 अगस्त को बिहार के जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।

गुजरात और दक्षिण राजस्थान में मौजूदा भारी बारिश आने वाले दिनों में कम होने की उम्मीद है। अगले तीन से चार दिनों तक प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में कम बारिश जारी रहने की उम्मीद है, तमिलनाडु को छोड़कर, जहां 19 अगस्त तक अलग-अलग भारी बारिश की उम्मीद है।

19 तारीख को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 19-21 के बीच असम और मेघालय में और 18 तारीख को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग भारी गिरावट और बिजली के साथ काफी व्यापक हल्की-मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की है। 18 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश की संभावना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News