कांग्रेस विधायक का BJP पर तंज- “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे”

ग्वालियर। पिछले कुछ घंटों से प्रदेश की सियासत में चल रहे घमासान के बाद ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भोपाल रवाना हो गए। विधायक ने वतर्मान हालात को राजनीति के लिए काला धब्बा कहा और दावा किया कि कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है।

विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग पर चल रहे बयानों के बीच कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक आज सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से अचानक भोपाल रवाना हो गए। रेलवे स्टेशन पर चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सब जानते हैं और भाजपा इस समय जो कर रही है वो राजनीति के लिए काला धब्बा है। विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मेरी जानकारी में विधायक शेरा, बिसाहू लाल और हरदीप सिंह डंग के नाम है बाकी सब डेमेज कंट्रोल हो चुका है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नौचे जैसे काम कर रही है। कांग्रेस विधायक ने सरकार पर किसी भी तरह के खतरे की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जब तक प्रदेश में कमलनाथ , सिंधिया , दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी जैसा वरिष्ठ नेतृत्व है तब तक हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है ये पूरे पांच साल चलेगी। भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News