सियासत के अजब रंग: जो कभी विरोधी थे, आज मिल रहे गले

politics-Who-were-ever-opposed-to-be-their-own-today

ग्वालियर। चुनाव भी एक अजीब तरह का उत्सव होता है । इसमें कब कोई बेगाना हो जाये और कब कोई अपना हो जाये कह नहीं सकते। सत्ता के लालच में नेताओं ने निष्ठाएं खूंटी पर टांग दी है और अवसरवादी मुखौटा लगाकर शान से सिर उठाये घूम रहे हैं। भाजपा कांग्रेस के साथ इन दिनों ऐसा ही हो रहा है। दोनों तरफ के नेता एक दूसरे की पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

ग्वालियर के पूर्व उप महापौर और बसपा नेता रामनिवास सिंह गुर्जर ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने घर वापसी कर ली यानि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के हाथी से उतरकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। यहाँ बता दे कि रामनिवास सिंह गुर्जर विधानसभा चुनावों में कभी कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन बहुत लम्बे अरसे के बाद उनका हृदय परिवर्तन हुआ और वे फिर से कांग्रेसी हो गए। बात सिर्फ राम निवास तक ही सीमित नहीं है। पिछले कुछ दिनों या महीनों में घटे घटनाक्रम पर नजर डालेंगे तो कांग्रेस ऐसे बहुत से लोगों ने वापसी की है जिन्होंने कभी पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाये और दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News