MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

हरियाणवी सिंगर ने गाने में भगवाधारी बाबाओं को मारने-पीटने की बात कही, बाबा बागेश्वर को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया

Written by:Rishabh Namdev
हरियाणवी सिंगर प्रवीण ढांडा न्योलीवाला का नया एल्बम वॉमिट ऑन पेपर रिलीज हो गया है, लेकिन रिलीज होते ही यह विवादों में घिर गया है। दरअसल, इस एल्बम के एक गाने में प्रवीण ढांडा ने भगवाधारी बाबाओं को मारने-पीटने की बात कही है। साथ ही बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम लिए बिना उनका फोटो एल्बम में लगाकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
हरियाणवी सिंगर ने गाने में भगवाधारी बाबाओं को मारने-पीटने की बात कही, बाबा बागेश्वर को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया

एक बार फिर हरियाणवी रैपर ढांडा न्योलीवाला सुर्खियों में हैं। दरअसल उनका नया एल्बम रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर विवादित बोल लिखे और गाए हैं। इस बार उन्होंने भगवाधारी बाबाओं को मारने-पीटने की बात कही है और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम लिए बिना अपने एल्बम में उनका फोटो लगाकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। बता दें कि ढांडा न्योलीवाला पहले भी इस तरह के विवादों में घिर चुके हैं।

इससे पहले उन्होंने “छोरा बाबा का”, “अप टू यू” और “रसिया वंदना” जैसे गाने गाए थे, जिनके चलते भी विवाद खड़ा हुआ था। दरअसल, ढांडा न्योलीवाला का पूरा नाम प्रवीण ढांडा है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। उनका नया एल्बम रिलीज हो गया है, जिसका नाम वॉमिट ऑन पेपर है।

गाने में क्या कहा गया है?

अब सोशल मीडिया पर हरियाणवी रैपर प्रवीण ढांडा न्योलीवाला को निशाने पर लिया जा रहा है। विवादित बोलों को लेकर साध्वी देवा ठाकुर ने इस गाने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि “तू साधु-संतों को पीट नहीं सकता, मगर अब तेरे पिटने का समय आ गया है। दो महीने लग जाएं या छह महीने लग जाएं, तू जरूर पिटेगा। अगर मेरी जैसी के हाथ लग गया तो पक्का पिटेगा।” हालांकि, सोशल मीडिया पर इस दौरान कुछ लोग सिंगर के पक्ष में भी नजर आए। गाने में प्रवीण ढांडा ने कहा है कि “भगवा रंग जो मेरे राम ने नहीं पहरा होंदा, भगवान की कसम मैं फेक बाबे बहुत कूटता। बना बना पर्ची ये लावै साले अर्जी, प्राइवेट जेट लेके जावै जदे मर्जी”…। हैरानी की बात यह है कि प्रवीण ढांडा के इस एल्बम पर चार दिन में 21 लाख 52 हजार 987 व्यूज आ चुके हैं।

कौन है प्रवीण ढांडा?

दरअसल, प्रवीण ढांडा हिसार के आदमपुर के न्योलीवाला गांव के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं, जबकि उनका छोटा भाई भी हिसार में ही पढ़ाई कर रहा है। उनकी पत्नी आशा सहारा डिस्कस थ्रो में नेशनल चैंपियन रह चुकी हैं। प्रवीण ढांडा ने ग्रेजुएशन के बाद ऑस्ट्रेलिया में रहने का फैसला किया था। आठ साल पहले ग्रेजुएशन करने के बाद उनके पैरेंट्स ने भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था। वॉमिट ऑन पेपर के इस गाने में ढांडा ने बाबा बागेश्वर की तस्वीर भी दिखाई है, जिसमें वह पर्ची दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस तरह के गानों को लेकर प्रवीण ढांडा पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने “छोरा बाबा का” गाना गाया था, जिसमें भी विवाद खड़ा हुआ था, हालांकि ये गाने युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए थे।