किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट जारी, चेक करें अपना नाम, दिसंबर में आएगी 10वीं किस्त!

Pooja Khodani
Updated on -
farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इस साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (10th installments of PM Kisan Yojana 2021 ) की 10वीं किस्त 15 दिसंबर 2021 तक खातों में राशि ट्रांसफर होने की संभावना है, इसको लेकर मोदी सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी है। लेकिन इसके पहले लार्भार्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, किसान   योजना में अपने भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपडेट चेक कर लें। वही इस बार आप बिना राशन कार्ड के इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है।

सीएम शिवराज बोले-दोषी बख्शा नहीं जाएगा, अस्‍पतालो में फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि (PM KISAN scheme) के तहत मिलने वाली 9 किस्त मोदी सरकार द्वारा किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है और अब 15 दिसंबर 2021 तक 10वीं किस्त ट्रांसफर करने की योजना है।चुंकी केंद्र सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसको लेकर मोदी सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी है और लाभार्थियों की लिस्ट भी बेवसाइट पर जारी कर दी है।इसे किसान कैसे चेक करें, इसके लिए नीचे सारे स्टेप्स दिए गए है।

मप्र पंचायत चुनाव : उम्मीदवारों को देना होगा ये प्रमाण पत्र, अधिकारियों को सौंपे दायित्व

इसके अलावा गड़बड़ी और फर्जीवाड़े को देखते हुए मोदी सरकार ने अब राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है। अब नया रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों को राशन कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। बिना राशन कार्ड के PM Kisan योजना का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और ना ही आपको 2000 रुपये का फायदा नहीं मिल पाएगा।इसके लिए खतौनी, Aadhaar Card, bank Passbook और घोषणापत्र की हार्डकॉपी सब्मिट कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, अब इन डॉक्यूमेंट्स की PDF फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।वही अब दस्तावेज की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर खुद अपलोड करना होगी।

कौन उठा सकता है योजना का लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत रजिस्टर्ड किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाती है, जिसमें किसानों बैंक खातों में हर चार माह में 2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में कुल राशि दी जाती है। इसके तहत केंद्र सरकार 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों (Farmers) को सालाना 6000 रुपये देती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी किसान लाभ उठा सकता है।

ऐसे करें चेक

  • पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
  • यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
  • किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।
  • यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
  • अगर पिछली सूची में आपका नाम था, लेकिन अपडेटेड सूची में आपका नाम नहीं है, तो आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस

1. भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज के दायीं ओर मौजूद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।
3. वहां लाभार्थी की स्थिति विकल्प चुनें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
4. यहां आधार कार्ड नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें।
5. अंत में आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति आ जाएगी।

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

  • पीएम-किसान सम्मान निधि के पोर्टल (@pmkisan.gov.in) जाए।
  • एक पेज खुलेगा जिसमें आपको FARMER CORNERS का विकल्प दिखेगा।
  •  NEW FARMER REGISTRATION पर क्लिक करें।
  • नई विंडो खुलेगी तो इसमें आधार कार्ड और कैपचा कोड डालें।
  •  क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां एक फॉर्म दिखाई देगा। अपनी पूरी डीटेल्स सही भरें।
  • इसमें बैंक अकाउंट की जानकारी भरते समय IFSC कोड ठीक से भरकर उसे सेव कर दें।
  • इसके बाद फिर एक पेज खुलेगा। इसमें जमीन की डिटेल मांगी जाएगी।
  • खसरा नंबर और खाता नंबर भरें और सेव कर दें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News