MP में एक्टिव केस 119, 10 दिन में 160 पॉजिटिव, सीएम ने बुलाई आज बड़ी बैठक

Pooja Khodani
Updated on -
mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए वेरिएंट की आशंकाओं के बीच मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों  (MP Corona Update Today) में बढोतरी हो रही है। मंगलवार 30 नवंबर 201 को 20 कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसमें भोपाल में 14, इंदौर में 5 और जबलपुर में 1 नया केस मिला है।इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 119 हो गई है।वही पिछले 10 दिन में प्रदेश में 160 नए केस आ चुके हैं।इन आंकड़ों ने मप्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है, ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज 1 दिसंबर 2021 को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई है, जिसमें बड़ा फैसला होने की उम्मीद है।

December Bank Holidays 2021: इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज प्रात: 10 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, वार्ड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों संबोधित करेंगे।बैठक से पहले उन्होंने कहा कि आज 01 दिसम्बर को सबेरे 10 बजे मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ संवाद कर रहा हूँ। हम अभी से तीसरी लहर न आने देने के लिए कमर कस लें। जिले, ब्लॉक, पंचायत और वार्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ (Crisis Management Committee meeting) अभी से सक्रिय होकर स्थितियों पर नजर रखें।

मंगलवार को प्रदेश की जनता के नाम संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के केस लगातार आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका सहित अन्य देशों में कोरोना के नए वेरिएंट के केस आ रहे हैं। मैं रोज कोरोना की स्थिति की समीक्षा करता हूँ। नवम्बर माह में पॉजीटिव केसेस लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषकर पिछले एक सप्ताह से, पॉजीटिव आने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। एक्टिव केस भी बढ़ते जा रहे हैं।

Glamour at a glance: जूनियर सिंधिया को देख लोगों को याद आ रहे हैं माधवराव

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि विशेषकर इंदौर और भोपाल में रोज पॉजीटिव केस मिल रहे हैं। भोपाल में 29 नवम्बर को 9 पॉजीटिव केस आए थे, 30 नवम्बर को 14 पॉजीटिव केस आए हैं। इंदौर में भी 05 केस आए हैं। बाकी जगह भी छुटपुट केस मिल रहे हैं। पुराना अनुभव हमको बताता है कि ये केसेस फिर धीरे-धीरे लगातार फैलते और बढ़ते हैं। अफ्रीका में जो नया वेरिएंट मिला है उसने पूरी दुनिया को चितिंत कर दिया है। लगातार केस दुनिया में बढ़ रहे हैं। स्थिति सामान्य बनती जा रही थी। स्थिति न बिगड़े और हम तीसरी लहर को आने से रोक दें, इसके लिए अभी से सावधानी जरूरी है।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हम रोज कोरोना टेस्ट करना चाहते हैं, कई लोग टेस्ट कराने से इंकार करते हैं। कृपया कोविड के टेस्ट को जरूर करवाएं। क्योंकि उसीसे पता चलेगा कि अगर पॉजीटिव केस बढ़ते हैं तो पॉजीटिव लोगों को आइसोलेट करना होगा, आइसोलेशन में रखना पड़ेगा, उस घर को कंटेनमेंट किया जाएगा, इसमें सहयोग करें।अभी सावधानी के तौर पर हमने स्कूलों में जाने वाले बच्चों की संख्या 50 प्रतिशत कर दी है। एक दिन में केवल 50 प्रतिशत बच्चे जाएंगे ताकि दूरी बनाकर रख सकें और वो भी माता-पिता, पालकों की अनुमति लेकर। ऑक्सीजन प्लांट, दवाइयाँ, कंसन्ट्रेटर, इंजेक्शन वो सारी तैयारी हम कर रहे हैं।

December Bank Holidays 2021: इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम

नवंबर के केसों पर एक नजर- कोरोना केसों (MP Corona Active Case Today) की बात करें तो 30 नवंबर को 20, 29 नवंबर को 12 28 नवंबर 2021 को 18, 27 नवंबर शनिवार को 23, शुक्रवार 26 नवंबर को 9, गुरुवार 25 नवंबर को 14, बुधवार 24 नवंबर को 22, मंगलवार 23 नवंबर को 12, सोमावर 22 नवंबर को 13, 21 नवंबर को 17, 20 नवंबर को 11,19 नवंबर को 6, 18 नवंबर को 7, 17 नवंबर को 5, 16 नवंबर को 4, 15 नवंबर को 8, 14 नवंबर को 13, 13 नवंबर को 11 केस, 12 नंवबर को 9 केस, 11 नंवबर को 12 केस, 10 नवंबर को 5 केस, 9 को 9, 8 और 7 नवंबर को 6-6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे।इसके पहले भी 6 नवंबर तक लगातार 5 से 10 के बीच केस मिले है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News