भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 1 जून 2021 अनलॉक (Unlock) के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus0 का आंकड़ा धीरे धीरे कम होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 798 नए केस सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 12889 हो गई है। आज बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि मध्य प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.5% तथा आज की पॉजिटिविटी 1.0% है।अब प्रदेश के 32 जिले ग्रीन जोन में हैं, जहां 01% से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। प्रदेश के शेष जिले ऑरेंज जोन में हैं जहां 1% से 5% तक साप्ताहिक पॉजिटिविटी है।
LIC Policy 2021 : रोजाना 130 रुपये के निवेश से पा सकते है 27 लाख, यहां देखें पूरी डिटेल्स
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश के तीन जिलों अलीराजपुर, छतरपुर तथा झाबुआ में नए प्रकरण 0 हैं तथा तीन जिलों बुरहानपुर, कटनी तथा मंडला में 1-1 नए प्रकरण आए हैं। अलीराजपुर जिले में केवल 02 एक्टिव प्रकरण हैं।प्रदेश में डिस्टिक्ट कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर्स के माध्यम से 72% पोस्ट कोविड मरीजों से सम्पर्क किया गया तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। स्वस्थ हुए कुल पोस्ट कोविड मरीजों में से 0.7% मरीजों में पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन पाए गए।साथ ही निर्देश दिये कि सभी प्रभारी मंत्री, कोविड के प्रभारी अधिकारी, क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्य तथा संबंधित सभी अपने -अपने जिलों में वैक्सीनेशन (vaccination) अभियान को गति दें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के 04 जिलों में ही 15 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 246, प्रकरण, भोपाल में 176, जबलपुर में 64 तथा सागर में 18 नए प्रकरण आए हैं। इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.4%, भोपाल की 3.4%, जबलपुर की 1.6% तथा सागर की 1.1% है।अब कोरोना के 5006 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, 7883 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अस्पतलों में भर्ती मरीजों में 1834 मरीज आई.सी.यू. में, 2011 मरीज ऑक्सीलन बैड्स पर तथा 1161 मरीज सामान्य बैड्स पर हैं।
NMDC Government job 2021: इन पदों पर निकली है सरकारी भर्ती, सैलरी 90 हजार
इधर कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस (black fungus 2021) ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की चिंता बढ़ा दी है।वर्तमान में ब्लैक फंगस के 1005 एक्टिव केस है, जिसको लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजैक्शन “एम्फोटेरिसन बी” आज 12600 प्राप्त हुए हैं, जिन्हें हवाई मार्ग से बुलवाया गया है। दो दिन बाद 17 हजार इंजैक्शन और मिल जाएंगे। प्रदेश में वर्तमान में ब्लैक फंगस बीमारी के 1005 सक्रिय मरीज हैं। भोपाल में 235, इंदौर में 428, जबलपुर में 116, सागर में 40, उज्जैन में 85, ग्वालियर में 52, रीवा में 31, देवास में 15, रतलाम में 02 तथा बुरहानपुर में 01 ब्लैक फंगस के मरीज हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस रोग के इंजैक्शन “एम्फोटैरिसन बी” की पर्याप्त उपलब्धता हो गई है, जिन्हें शासकीय एवं निजी दोनों अस्पतालों को दिया जा रहा है।वही जबलपुर जिले की समीक्षा के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक व्यक्तियों के टैस्ट कराए जाएं तथा पॉजिटिव पाए गए हर व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें। जबलपुर में कोरोना के 64 नए प्रकरण आए हैं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.5% है तथा आज की पॉजिटिविटी 1.1% है। अस्पतालों में आई.सी.यू. में 370 कोरोना के मरीज भर्ती हैं, इन्हें अच्छे से अच्छा इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए।