मप्र में कोरोना का तांडव जारी- 12384 नए केस और 75 की मौत, सीएम का बड़ा फैसला

मप्र

भोपाल डेस्क रिपोर्ट।  देशभर में कोरोना (Coronavirus) का तांड़व जारी है। एक तरफ देश (India) में पिछले 24 घंटों में 314835 नए मामले मामले सामने आए है और 2104 की मौत हो गई वही 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)  और लॉकडाउन (Lockdown 2021)  लगाने के बावजूद मप्र में एक्टिव केसों का आंकड़ा 85 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 12,384 नए केस मिले है और 75 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।इन आंकड़ों के बाद मुख्यमंत्री ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाने के निर्देश दिए है।

मप्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक का निधन, कैलाश विजयवर्गीय-वीडी शर्मा ने जताया शोक

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मप्र में बुधवार को 50,974 सैंपल की जांच में 12,384 नए मरीज सामने आए और 75 की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 13,107 मरीज मिले थे और 76 की मौत हुई थी। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 84957 पिछले 4 दिन से प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 24 से 26 फीसद के बीच बनी हुई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)