Sat, Dec 27, 2025

MP में 154 एक्टिव केस, सीएम शिवराज बोले- तीसरी लहर को रोकना सभी की चिंता

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP में 154 एक्टिव केस, सीएम शिवराज बोले- तीसरी लहर को रोकना सभी की चिंता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना एक्टिव केसों (MP Corona Active Case Today) की संख्या 154 हो गई है, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का तीसरी लहर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकना सभी की चिंता है। इसे रोकने के आवश्यक प्रयत्न करते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन हो। इसके लिए जनता के साथ मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ पुन: सक्रिय हो गई हैं।

यह भी पढ़े.. MP Weather: मप्र में आज से बढ़ेगी ठंड, ग्वालियर में पारा लुढ़का, इन जिलों में कोहरा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार (MP Government) भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर रही हैं। प्रतिदिन पॉजीटिव केसेस आ रहे हैं, परंतु अभी चिंता की स्थिति नहीं है। असावधानी के परिणामस्वरूप केस अधिक संख्या में आने लगते हैं, जो धीरे-धीरे लहर का रूप ले लेते हैं। हमारी पहली प्राथमिकता है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर न आ पाए, फिर भी हमारी तैयारी जारी है।

सीएम शिवराज ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री साथी अपने-अपने प्रभार के जिलों में अस्पतालों में व्यवस्थाएँ देख रहे हैं। ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन लाइनें, कॅसन्ट्रेटर, वेंटीलेटर, अस्पतालों के बिस्तर, बच्चों के वार्ड, दवाईयाँ आदि सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। वही उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन कर तीसरी लहर की संभावनाओं को न्यूनतम करने में सहयोग दें।

यह भी पढ़े.. MP Corona: आज फिर 15 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 150 पार, भोपाल में हालात गंभीर

बता दे कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 10 दिसंबर 2021 को (MP Corona Active Case Today) 15 नए केस भोपाल में 8, इंदौर में 3, जबलपुर, अलीराजपुर, अनूपपुर और शहडोल में 1-1 मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 154 पार हो गई है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 314 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 631 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10 हजार 529 लोगों की जान जा चुकी है।