एक पखवाड़े के भीतर जिले में 3 नक्सली डम्फ बरामद

बालाघाट//सुनील कोरे। जिले में नक्सली दहशत को खत्म करने पुलिस की सर्चिंग टीम लगातार जगलों से नक्सलियो का डम्फ बरामद कर नक्सलियों की कमर तोड़ने में लगी है। एक पखवाड़े के भीतर तीसरी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बहेला थाना क्षेत्र में मिले नक्सली सामग्रियों को बरामद किया। नक्सलियों के तीन डम्फ को बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों के मंसुबो पर पानी फेर दिया है।

हालांकि डम्फ की बरामदगी जिले में नक्सलियों के आमद की गवाही भी दे रहे है। पुलिस भी यह मानती है कि जिले में नक्सलियों का मूवमेंट है किन्तु पुलिस की सख्ती के आगे नक्सली किसी वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे है। जबकि पुलिस ने विगत दिनों अंतर्राज्यीय सीमा पर हुए नक्सली मुठभेड़ में भी नक्सलियों को पीछे धकेलने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

विगत फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रम्हनी दादर के जंगल से पुलिस और हॉकफोर्स के जवानों ने बड़ी मात्रा में नक्सलियो द्वारा गढ्ढे में छिपाकर रखा गया अन्न और दवाओं का डम्फ बरामद किया था। जिसमें पुलिस ने नक्सली राजेश उर्फ मंगु उर्फ सुजानसिंह, प्रशांत और 25-25 अन्य महिला, पुरूष नक्सलियों के खिलाफ धारा 13(1)(ए)(13)(1)(बी) विधि विरूद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1967 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने विस्तार दलम के नक्सलियों पर संदेह जाहिर किया था।

एक पखवाड़े के भीतर जिले में 3 नक्सली डम्फ बरामद

जिसके बाद बालाघाट पुलिस ने विगत दिनों लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम कोडप्पा एवं पुजारीटोला के बीच पहाडी से नक्सलियो द्वारा गढ्ढा खोदकर नक्सली पाम्पलेट्स, मेडीसिन एवं अन्य उपयोगी सामग्री एकत्रित कर नक्सलियो द्वारा अन्य लोगो को दुषप्रेरित कर विधि विरूद्ध क्रियाकलापों मे सम्मिलित किये जाने के लिए एकत्रित कर छिपाकर रखे गये डम्प को बरामद किया था। जहां लांजी पुलिस ने 11 नामजद और 10 अन्य नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। जिसमें देवचंद उर्फ नरेश निवासी भामरागढ़ जिला गढचरोली महाराष्ट्र, विकास नागपुरे निवासी बंबई महाराष्ट्र, प्रेम उर्फ उमराव गनपत मडावी निवासी डाबरी थाना कोरची जिला गढचिरोली महाराष्ट, रोशन निवासी पच्चीसबस्तर निवासी बीजापुर, रीता पति चंदू उर्फ देवचंद निवासी नवेझरी कोरची महाराष्ट्र, शोभा पति उमेश गावडे निवासी गढचिरौली महाराष्ट्र 07 संतु उर्फ तीजू निवासी बादबी टोला पाटन जिला राजनांदगांव, नागेश उर्फ राजू तुलावी निवासी गोटेझरी थाना ग्यारह पट्टी जिला गढचिरौली महाराष्ट्र, संगीता उर्फ कविता निवासी राशिमेटा जिला बालाघाट, विश्वा निवासी पुणे महाराष्ट्र, रामसिंह उर्फ लखन निवासी राशिमेटा बालाघाट एवं अन्य 10 नक्सलियांे के खिलाफ पुलिस ने धारा 13 (1) (ख) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप ( निवारण) अधिनियम 1967 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचन में लिया है।

इसके पश्चात गत दिवस बालाघाट और राजनांदगांव पुलिस की टीम ने किरनापुर क्षेत्र के ग्राम आलीटोला की पहाड़ी में सर्चिंग करते हुए विस्फोटक सामग्री एवं नक्सली साहित्य बरामद किया। जिसे नक्सलियों ने छिपाकर रखा था। नक्सली द्वारा ड्रम में छिपाकर रखे गये कुकुर बम, प्लास्टिक का ड्रम, नक्सली साहित्य, पोस्टर, बैनर, दो बंडल वायर, एक सोलर प्लेट सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। जिसे नक्सलियों ने पुलिस और जवानों पर हमला करने की नियत से छिपाकर रखे थे। इस मामले में किरनापुर पुलिस थाने में अज्ञात नक्सली के विरूद्ध धारा 4-5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 13 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

वहीं थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News