बालाघाट पुलिस ने पूर्व सांसद को किया गिरफ्तार, जानिए किस मामले में

पति और पूर्व सांसद की गिरफ्तारी पर कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है, आगे कहा कि अन्नदाता की आवाज उठाने वाले जननेता को पुलिस तत्काल गिरफ्तार कर लेती है।

Amit Sengar
Published on -

Indore News : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सोसायटी प्रबंधक से गाली-गलौज और सहायक सोसायटी प्रबंधक से मारपीट के दर्ज मामले में लालबर्रा पुलिस ने रविवार को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके निवास से गिरफ्तार किया। इस दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे नेकहा कि झूठा मामला दर्ज किया है। पुलिस के गिरफ्तार कर ले-जाते समय पुलिस से नाराजगी भी जाहिर करते नजर आए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी किसान विरोधी होने का आरोप लगाया।

दरअसल, गत 27 दिसंबर को सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मोहगांव धपेरा में किसान की धान को लेकर मिली शिकायत के बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने साथियो के साथ पहुंचे थे। यहां समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने से गाली-गलौज करने और सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये से मारपीट करने के मामले में शिकायत के बाद लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे साथी सहजलाल उपवंशी, उनके वाहन चालक दीपेश रनगिरे और प्रवीण नगपुरे के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्व किया था। जिस घटना के सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों का विरोध सामने आया था। वहीं गत दिवस कर्मचारियों ने कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 2 जनवरी से उपार्जन बंद करने की चेतावनी दी थी। जिससे प्रशासन और पुलिस पर मामले में कार्रवाई को लेकर भारी दबाव बनाया था। माना जा रहा है कि इसी दबाव के बाद पुलिस ने रविवार को यह कार्रवाई की।

पुलिस ने पूर्व सांसद को घर से किया गिरफ्तार

रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे एसडीओपी अभिषेक चौधरी के साथ लालबर्रा और कोतवाली थाना प्रभारी हमराह स्टॉफ के साथ पहुंचे और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के समर्थक भी पुलिस से सवाल करते नजर आए।

कांग्रेस विधायक ने पुलिस पर लगाए आरोप

पति और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी पर कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि किसानों की आवाज उठाने वाले जननेता को पुलिस तत्काल गिरफ्तार कर लेती है लेकिन दलित समाज की महिला शिक्षिका के साथ रैप के आरोपी भाजपा नेता को जमानत का अवसर उपलब्ध करवाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के ईशारे पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी की गई है और वह इसकी जानकारी बड़े नेताओं को देगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News