पीएम को 44 डिग्री की गर्मी में ठंड़ा रखने के लिए लगाए जाएंगे 38 AC

-38-AC-will-used-for-PM-to-be-cooled-in-heat-of-44-degrees

भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले चरण के चुनाव 29 अप्रैल को है जिसके लिए चुनाव प्रचार थम चुका है| ऐसे में अब चुनावी दल 6 मई यानि दूसरे चरण के चुनावों की तैयारियों में जुट गए है| लेकिन गर्मी ने लोगों के पसीने छुडा दिए हैं|  इस चुनावी महौल में राजनीतिक पार्टीयों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बड़े नेताओं की सभाओं तक लोगों को लाने में हो रही है| टीकमगढ, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में 6 मई को मतदान होना है|  इससे पहले एक मई को इटारसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनावी रैली होने जा रही है| 44 डिग्री की भीषण गर्मी में पीएम मोदी इटारसी के रेलवे इंस्टीट्यूट से जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी को गर्मी ना लगे  इसके लिए मंच पर 38 एयर कंडीशनर लगाए जा रहे हैं| इसी के ही साथ ही सभास्थल पर जो जनता पीएम के भाषण को सुनने के लिए आएगी उसके लिए डोम के 70 फीसदी ऊपरी हिस्से में स्प्रिंक्लर से पानी का छिड़काव किया जाएगा|  ताकि लोगों को गर्मी ना लगे और वो सभास्थल पर आराम से रूककर पीएम का भाषण सुन सके|


About Author
Avatar

Mp Breaking News