भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लापरवाही पर एक बार फिर बड़ा एक्शन हुआ है। रतलाम में 3 व्यापारियो और कटनी में एक स्टाम्प वेण्डर लाइसेंस निलंबित (License Suspended) कर दिया गया है।वही रतलाम में जनपद सीईओ (CEO), सीधी में प्राचार्य समेत 6 शिक्षकों और धार में 6 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है।इसके अलावा सिवनी में 4 पटवारियों की वेतन वृद्धि (Patwari’s increment) भी रोकी गई है।
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए काम की खबर, रुकेंगे बिल, अटक सकती है सैलरी
रतलाम में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1968 की धाराओं का उल्लंघन करने के फलस्वरुप मैसर्स सांवरिया किसान बार खाचरौद रोड जनता परिसर जावरा जिला रतलाम,मैसर्स सांवरिया एग्रो एजेंसी भाटी बडौदिया और मैसर्स आर.के. धाकड कृषि सेवा केन्द्र सरवन जिला रतलाम का उर्वरक लाइसेंस आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है। वही कटनी जिला पंजीयक नवमीदास चौकीकर ने एक प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए स्टाम्प वेण्डर प्रीति मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए संबंधित का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।
सिवनी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकुर मेश्राम ने असंचयी प्रभाव से 4 पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए हैं। हल्का न 38 बंडोल पटवारी (Patwari) कु. अंजू चौधरी, पटवारी हल्का न 04 बंडोल के. के. उपाध्याय,पटवारी हल्का न 102 सिवनी बबिता भलावी तथा पटवारी हल्का न 115 नितेश तिवारी की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश किये गये हैं। यह कार्रवाई कृषकों द्वारा बोई गई फसल के स्थान पर अन्य फसल की ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) पर दर्ज करने की लापरवाही को लेकर की गई है।
MP Weather Update : मप्र का मौसम बदला, आज इन जिलों में बारिश के आसार
धार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Dhar CMO) आशीष वशिष्ट ने जिले के 6 पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। इनमें जनपद पंचायत कुक्षी की ग्राम पंचायत भीमपुरा के सचिव दशरथसिंह जमरा, ग्राम रोजगार सहायक बबलु डोडवे, जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत कछावदा के सचिव किशोरसिंह पटेल, ग्राम रोजगार सहायक भुपेन्द्रसिंह तथा जनपद पंचायत गंधवानी की ग्राम पंचायत देदली के सचिव कमल चौहान एवं ग्राम रोजगार सहायक भंगडा शामिल है।
यह कार्रवाई सत्यापन एवं विशेष ग्रामसभा के दौरान कमियां, त्रूटियां एवं वित्तीय अनियिमतता पाए जाने पर की गई है। इस संबंध में इन्हें अपना पक्ष समर्थन के लिए कथन पंजीबद्ध करवाये जाने एवं प्रतिउत्तर सहित एक अक्टूबर को समक्ष उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है, अन्यथा कि स्थिति में निलंबन तथा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी।
जनपद सीईओ और 6 शिक्षकों को शोकॉज नोटिस
रतलाम कलेक्टर (Ratlam Collector) कुमार पुरुषोत्तम द्वारा बाजना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वी.के. गुप्ता को शोकॉज नोटिस दिया गया है।यह कार्रवाई वनाधिकार अधिनियम के पट्टाधारक हितग्राहियों की जानकारी तैयार करने, उनकी डाटा एंट्री कार्य में निर्धारित प्रोफार्मा की पूर्ति नहीं करने, हितग्राहियों की जानकारी तैयार करने में उदासीनता बरतने पर पर की गई है।
वही सीधी कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government School) कंधवार के प्रभारी प्राचार्य इंद्रपाल सिंह सहित उच्च माध्यमिक शिक्षक (Teacher) विनय मिश्रा, सहायक ग्रेड-2 सुधा पाण्डेय, भृत्य पियूष सिंह, हुसैन खान एवं विनय सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।