उज्जैन/अर्पण कुमार
उज्जैन में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और अब यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या 6 तक पहुँच चुकी है। जांसापुरा क्षेत्र में कोरोना के कारण मौत के मुंह में जा चुकी महिला के एक और पोते की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इस मरीज को अब माधवनगर हॉस्पिटल से आगर रो स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। अब तक इस परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमण पाजिटिव पाए गए हैं , जिसमें से एक महिला की पहले ही मौत हो चुकी है। बाकी 4 सदस्यों का इलाज़ चल रहा है। इनके परिवार से एक और सदस्य का सेंपल जाँच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं अंबर कॉलोनी जिसमें एक संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है, कलेक्टर शशांक मिश्र ने इसर कॉलोनी के एक मकान को एपिसेंटर घोषित करते हुए इस घर से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। साथ कि क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे किया जा रहा है। ताज़ा आकड़ो के अनुसार उज्जैन में कुल संक्रमित 6 हैं जिसमें से 2 की मृत्यु हो चुकी है और 4 का इलाज चल रहा है ।