भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र के समान महंगाई भत्ते (DA) और वेतनवृद्धि की मांग को लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Government) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए मध्य प्रदेश (MP Employess) के कर्मचारियों (Government Employees) के लिए बड़ी खबर है।मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के इंक्रीमेंट यानी वेतन वृद्धि के बारे में स्पष्टीकरण आदेश जारी किया है।हालांकि इस एलान से कर्मचारियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन केंद्र सरकार के समान 28% DA पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़े… MP Board: 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर- 29 जुलाई को घोषित होगा रिजल्ट
वित्त विभाग (MP Finance Department) मंत्रालय की ओर से बताया गया कि शासकीय सेवकों की दिनांक 01 जुलाई, 2020 एवं 01 जनवरी, 2021 को वार्षिक वेतनवृद्धि काल्पनिक रूप से दिये जाने के निर्देश हैं। जुलाई 2021 एवं जनवरी 2022 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि के संबंध में कतिपय विभागों द्वारा वित्त विभाग से मार्गदर्शन की अपेक्षा की गई है। वार्षिक वेतनवृद्धि जुलाई और जनवरी माह में देय होती हैं।
आदेश में साफ कहा गया है कि राज्य शासन (MP Government) के अधीन समस्त उपक्रम/निगम/मण्डल/ स्थानीय निकाय/विकास प्राधिकरण/ ग/विश्वविद्यालय आदि के कार्मियों को भी जुलाई 2020 / जनवरी 2021 की वार्षिक वेतनवृद्धि तत्समय देय रही थी। अतः इस संबंध में निर्देश संबंधित प्रशासकीय विभागों द्वारा जारी किये जायेंगे।
कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा- सरकार गिराने मिला मंत्री पद और करोड़ों का ऑफर
राज्य शासन द्वारा मूलभूत नियम-24 के अन्तर्गत उक्त वेतन वृद्धियों को स्थगित करने और रोकने के आदेश जारी नहीं किये गये। अतः शासकीय सेवकों को इन वार्षिक वेतनवृद्धियों का पात्रतानुसार भुगतान किया जाना है। माह जुलाई 2021 और जनवरी 2022 की वार्षिक वेतनवृद्धि को निम्नानुसार प्रदान किया जाये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर शासकीय सेवकों को एक जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि मिलेगी। वित्त विभाग ने सभी विभागों के लिये आज इस आशय के निर्देश जारी कर दिये हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी हितैषी है प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाले सभी स्वत्यों को नियमानुसार दिया जायेगा।
MP Weather Alert: मप्र के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें पूरे हफ्ते का हाल
ऐसे की जाएगी वेतनवृद्धि
1. शासकीय सेवक का वेतनमान लेवल 12 (56100-177500)
2. जून 2020 में मूल वेतन ₹69,000
3. 01 जुलाई 2020 में काल्पनिक वार्षिक वेतनवृद्धि ₹71,100 (जिसका वास्तविक भुगतान नहीं हुआ)
4. 01 जुलाई 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि ₹73,200 (जुलाई 2020 की काल्पनिक वेतनवृद्धि सम्मिलित)
5.जिन शासकीय सेवकों की वार्षिक वेतनवृद्धि जनवरी 2022 में देय होगी उनके संबंध में भी गणना उपरोक्त अनुसार की जाये।
6.जुलाई, 2020 / जनवरी, 2021 की वेतनवृद्धि के वित्तीय लाभ एरियर्स की राशि के संबंध में प्रथक से निर्णय प्रसारित किया जाएगा।