छिंदवाड़ा कलेक्टर को एसीएस ने दी क्लीनचिट, शिवराज ने लगाए थे आरोप

Published on -
ACS-manoj-shrivastav-clean-chit-to-chindwara-collector

भोपाल। छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। सिंह ने आरोप लगाए थए कि उनके हेलीकॉप्टर को शाम पांच बजे के बाद उतरने की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने मंच से ही कलेक्टर के लिए अभद्र शब्दावली का उपयोग किया था। जिसे लेकर आईएएस एसोसिएशन ने भी निंदा करते हुए चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन वह पत्र अभी तक आयोग नहीं पहुंच सका है। 

दरअसल, छिंदवाड़ा में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी सभा में बयान के बाद मचे सियासी बवाल को लेकर कल कांग्रेस-भाजपा दोनों ने ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत की थी। अध्यात्म विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया था। श्रीवास्तव ने अपना जवाब सीईओ कांताराव को भेज दिया है। एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने हेलीकॉप्टर को उतरने और उड़ने की अनुतमि के संबंध में छिंदवाड़ा कलेक्टर द्वारा की गई कार्यवाही को उपायुक्त पाया है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने के लिए जो राज्य शासन के नियम तय हैं उनके अनुसार कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए सही निर्णय लिया। इस मामले में वह दोषी नहीं है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News